नवजात शिशु पेट दर्द और गैस बनने के कारण लगातार रोता है. ऐसे में हमें कुछ समझ नहीं आता कि लगातार बच्चा रो क्यों रहा है. घरेलू उपाय समस्या को धीरे-धीरे लेकिन जड़ से खत्म करते हैं, इसलिए आप अपने बच्चे के पेट को साफ रखने के लिए यहां बताए गए घरेलू उपाय की मदद ले सकती हैं. इसके लिए हींग एक अच्छा ऑप्शन है.

घरेलू नुस्खे हैं काम के

बच्चे के पेट से गैस और कब्ज को खत्म करने के लिए आपको एक कप, आधा चम्मच हींग का पाउडर, गुनगुना पानी चाहिए.
कप के अंदर हींग का पाउडर डालें. अब इसमें गुनगुने पानी की कुछ बूंदें डालकर पेस्ट बना लें. आप चाहें तो इसमें सरसों का तेल या ऑलिव ऑयल भी डाल सकती हैं. इसके बाद नवजात की नाभि पर इस पेस्ट को लगाएं. पेस्ट को नाभि पर गोल-गोल घुमाते हुए लगाना है. पेस्ट लगाने के बाद इसे सूखने दें. Read More – बचपन से ही बच्चों में डालें हाइजीन से जुड़ी ये आदतें, नहीं होंगे बार बार बीमार …

आपको ये स्टेप्स फॉलो करने हैं

तवे को गैस पर रखकर गर्म करें. एक सूती कपड़ा लें और उसे तवे की मदद से बहुत ही हल्का गर्म करें. अब इस कपड़े से बच्चे के पेट की सिकाई करें. शिशु की स्किन पर गर्म कपड़ा लगाने से पहले चेक कर लें कि कपड़ा ज्यादा गर्म तो नहीं है. फिर एक गीले सूती कपड़े से बच्चे के पेट को साफ कर दें. Read More – Jaya Bachchan Angry Video : एयरपोर्ट में कैमरा पर्सन पर भड़की जया बच्चन, वीडियो हो रहा वायरल …

नोट : यह एक आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खा है और इस तरह के नुस्खे धीरे-धीरे काम करते हैं. केमिस्ट से कोई दवा लाकर बच्चे को देने से बेहतर है कि पहले आपको एक बार डॉक्टर से बात कर लेनी चाहिए.