अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास: जिले में शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इस दौरान विधान पार्षद निवेदिता सिंह उपस्थित रही. जिलाधिकारी उदिता सिंह के अलावा शिक्षा विभाग के भी पदाधिकारी अपनी उपस्थिति में रोहतास जिला के 2 हजार 8 सौ 39 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा गया.

शिक्षकों के चेहरे पर दीखीं खुशी 

इस दौरान शिक्षकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य ने लोगों ने नवनियुक्त शिक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि देश और प्रदेश के निर्माण की महत्वपूर्ण भूमिका में एक शिक्षक होते हैं, ऐसे में वे अपनी जवाबदेही बखूबी निभाएंगे.

‘फिर से सत्ता में आ रही है BJP’

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद निवेदिता सिंह ने झारखंड में भाजपा की सरकार बनना तय बताया है और कहा है कि 5 साल के बाद जनता का हेमंत सोरेन सरकार से मोह भंग हो गया है. लगातार घोटाले के कारण झारखंड पूरे देश में बदनाम हो गया है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस बार झारखंड में जरूर बनेगी. आज के वोटिंग में यह तय हो गया है कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी पूरे बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आ रही है. 

कार्यकर्ताओं का कार्यशाला आयोजित

बता दें कि आज सासाराम के शिव घाट के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का कार्यशाला आयोजित किया गया, जिसमें विधान परिषद निवेदिता सिंह के अलावा पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद तथा पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए. जिसमें मुख्य रूप से सक्रिय सदस्यता एवं संरचनात्मक विषय पर चर्चा की गई. यह आयोजन संगठन पर्व के तत्वाधान में किया गया, जिसमें भाजपा के सभी प्रकोष्ठों के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी ने की.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सोनपुर मेले में महिला IAS ने अपने नृत्य से बांधा समां