सत्यपाल राजपूत, रायपुर। लोक सेवा आयोग से एक महीने पहले परिणाम जारी होने के बाद भी चयनित अभियार्थियों को नियुक्ति नहीं मिली है. इससे चयनित परीक्षार्थी परेशान है. इंटरव्यू में पूर्व के नौकरी का एनओसी दे चुके हैं. ऐसे में सभी चयनित परीक्षार्थी बेरोजगार हो गए हैं. कोरोना काल में घर चलाना मुश्किल हो रहा है. इसलिए परेशान परीक्षार्थियों ने राज्यपाल से नियुक्ति दिलाने की मांग की है.

अंतिम सूची में चयनित अभियार्थियों का कहना है कि क्रीड़ा अधिकारी के 61 पद और ग्रंथपाल के 56 पदों पर परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग आयोजित कराया, वेरिफिकेशन एवं इंटरव्यू के बाद अंतिम सूची का जारी हुए एक माह से ज्यादा हो गया है, लेकिन आज तक नियुक्ति के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन या उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा कोई भी दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया. इससे हम सभी चयनित अभियार्थी बेरोजगार हो गए हैं, घर चलाना मुश्किल हो गया है. इंटरव्यू में पूर्व के नौकरी का एनओसी देना पड़ता है, इसलिए बेरोजगार हो गए हैं. मानसिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है.

साथ बताया कि विगत 28 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ कि 50 से ज्यादा इन पदों भर्ती निकाला गया है, लेकिन अंतिम सूची जारी होने के बाद नियुक्ति में विलंब किया जा रहा है.  पूर्व में हुए कई परीक्षा का अब तक नियुक्ति नहीं दी गई है.

आरती वासनिक पीएससी परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि हमारा काम था. आवेदन हमने कर विभाग को सौंप दिया. परीक्षा लेकर योग्य व्यक्तियों का लिस्ट विभाग को दे दिया गया है. नियुक्ति संबंधित आदेश जारी करना विभाग का काम है.

उच्च शिक्षा विभाग के संचालक शारदा वर्मा से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हुआ इसलिए विभागीय पक्ष नहीं लिया जा सका है.

राज्य सेवा लोक आयोग के पूर्व में आयोजित परीक्षा का हाल

मेडिकल कॉलेज क्रीड़ा अधिकारी 2014 में 4 पदों के लिए विज्ञापन निकला और 2016 में अंतिम चयन सूची जारी हुई. लेकिन नियुक्ति जनवरी 2020 में दी गई.

तकनीकी शिक्षा विभाग में क्रीड़ा अधिकारी के लिए 2017 में 7 पद का विज्ञापन निकला था, 2017 चयन सूची जारी होने के बाद आज तक नियुक्ति आदेश जारी नहीं हुआ.

खेल युवा कल्याण विभाग में 2018 में सहायक संचालक, प्रशासक, क्रीड़ा अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी के लिए विज्ञापन जारी हुआ. 2018 में ही परीक्षा प्रक्रिया पूरी कर अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई थी, लेकिन नियुक्ति आदेश आज तक जारी नहीं किया गया.