Punjab News. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट बैठक हुई. जिसमें सरकार ने अहम फैसला लिया है. साल भर से पेट्रोल डीजल के दामों में स्थिरता के बाद आप सरकार ने ईंधन पर 90 पैसे प्रति लीटर का सेस (उपकर) लगा दिया है. आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने बाद से जनता पर यह पहला टैक्स है. इस पर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का सबसे पहले प्रतिक्रिया सामने आई है.

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि लंबे समय से पंजाब के रेवेन्यू को बढ़ाने की जरूरत थी. ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए पेट्रोल-डीजल पर सैस लगाया है. वहीं एक्पर्ट्स के मुताबिक पंजाब में हर साल करीब 54 लाख किलो लीटर ईंधन की खपत होती है. ऐसे में सरकार के इस टैक्स से करीब 470 करोड़ रुपये हर साल बजट में जुड़ जाएगी.

औद्योगिक और व्यापार विकास नीति को मंजूरी

इसके अलावा अब पंजाब में रेत की साइट 5.50 प्रति क्यूबिक फुट किया गया है. साथ ही कैबिनेट ने नई औद्योगिक और व्यापार विकास नीति को भी मंजूरी दे दी है. ये नीति कारोबारियों के साथ विचार-विमर्श करके बनाई गई है और उनके सुझावों को भी इसमें शामिल किया गया है. कैबिनेट ने अन्य फैसलों के अलावा पंजाब इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को भी मंजूरी दी है.