सदफ अहमद,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से पीएम आवास के हितग्राहियो से वर्चुअली संवाद किया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 लाख 50 हजार नए आवासों की स्वीकृति दी और प्रथम किस्त के 875 करोड़ की राशि का वितरण किया. सीएम ने हितग्राहियों से पीएम आवास में मिलने वाली राशि के बारे में जानकारी ली.
3 लाख 50 हजार नए आवासों की स्वीकृति
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मकान बनाने के लिए 3.50 लाख गरीब बहन भाइयों के खाते में एक क्लिक से 875 करोड़ रुपए डाले हैं. स्वीकृति पत्र हाथ में दे दिया है. पहली किस्त दे दी है. गरीबों को कोई परेशानी ना हो. ईंट, सीमेंट, रेत, सरिया सब मिल जाए. मकान हर एक इंसान का होगा. आज 3.50 लाख परिवारों का सपना पूरा हो रहा है. सरकार 35 लाख लोगों को मकान बनाकर दे चुकी है. कोई बिना छत के नहीं रहेगा. पीएम मोदी को सीएम ने धन्यवाद दिया.
मुन्नीबाई को मिलेगा नया हाथ
छतरपुर कलेक्टर से सीएम शिवराज ने कहा कि मुन्नीबाई के हाथ का परीक्षण कराए. मुन्नीबाई का एक हाथ कटा है. सीएम ने कहा कि यदि हाथ लग सकता है, तो उसकी व्यवस्था करें. पैसे की चिंता नहीं करना है.
करीब का राशन खाने वाला जेल जाएगा
सीएम ने एक बार फिर बिचौलियों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि कोई अगर करीब का राशन खाएगा तो जेल जाएगा. बालाघाट की हितग्राही की शिकायत पर सीएम ने तुरंत एक्शन लिया. सहायता समूह की पुष्पा ने सीएम को जानकारी दी थी. शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल यूनिफॉर्म का पेमेंट न करने की जानकारी दी.
महिला समूह रुकी राशि जारी करने के निर्देश
सीएम ने बालाघाट की महिला स्वयं सहायता समूह की रुकी हुई किस्त के ₹125000 तुरंत जारी करने के निर्देश दिए है. किश्त रुकने पर सीएम ने नाराजगी जताई, उन्होंने शाम तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. महिला ने सीएम से संवाद में बताया कि एक क़िस्त रुकी हुई है.
गड़बड़ी हुई, तो नौकरी करने लायक नहीं छोडूंगा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों सांसदों को निर्देश दिए हैं कि आप जब भी अपने क्षेत्र में जाएं, हितग्राहियों के घर जाएं और जाकर मकान देखें. सीएम शिवराज ने गड़बड़ी करने वालों को चेताया है. उन्होंने हितग्राहियों से कहा कि किसी ने गड़बड़ की तो, शिकायत कर देना. मैं उसे नौकरी करने लायक नहीं छोडूंगा. दलाल होगा तो जेल भेज दूंगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारी कर्मचारियों को चेतावनी दी है. सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. गरीब सरकारी योजनाओं का केंद्र है.
मुख्यमंत्री का रोबिनहुड अवतार !
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो पैसे कमाते हैं, उनसे हम टैक्स लेंगे. जो गरीब हैं उनमें पैसा बांट देंगे या उनको सस्ता देंगे.
हर साल गांव का मनाए जन्मदिन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि हर साल गांव का भी जन्मदिन मनाया जाए. मैं भी गांव के जन्मदिन में शामिल रहूंगा. समय हो तो गांव की आंगनबाड़ियों को भी गोद लिया जाए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक