आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. छत्तीसगढ़ी रैपर एप्पी राजा अपने बेहतरीन राइमिंग और पंचलाइन गानों के लिए जाने जाते है. आए दिन उनके गाने का वीडियो खूब वायरल होता रहता है. हाल ही में आया उनका छत्तीसगढ़ी में कच्चा बादाम का रील वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अब तक इस गाने को लगभग 2 मिलियन दर्शक सिर्फ 2 दिनों में ही सुन चुके हैं. इंस्टाग्राम में भी लोग खूब रील बना रहे हैं. इस शानदार प्रतिक्रिया को देखकर, एप्पी राजा ने अपने प्रशंसकों से वादा किया कि वह बहुत जल्द इसका फुल वर्जन गाना भी लाएंगे.

छत्तीसगढ़ में रैप कल्चर की शुरूआत सबसे पहले एप्पी राजा ने ही की थी. उनके यूट्यूब चैनल पर 4 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. वें छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे रैप सिंगर हैं, जिनके यूट्यूब पर 4 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. आज एप्पी राजा अपने बेहतरीन गानों की वजह से युवाओं के बीच में काफी लोकप्रिय हैं.

इसे भी पढ़ें- छात्र की चाकू मारकर हत्या, परिवार वालों ने दोस्तों पर लगाया आरोप

कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में रहने वाले एप्पी राजा का असली नाम चेतन चांडक है. वें लोकस्वाराज्य फिल्म और टेलीविजन यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरूआत 2015 में की थी. टुरा भोको लोलो, रसगुल्ला, कांदा ला धर, सीजी एंथम, बवंडर जैसे कई बेहतरीन गानों के कारण आज CG रैप Song से वे युवाओं की पहली पसंद बन चुके हैं. हाल ही में उनका नया गाना “घुचुड घुचुड” रिलीज हुआ जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- चोरों के हौसले बुलंदः मवेशी से लेकर मोटर पंप तक चुरा ले जाते हैं, ग्रामीणों ने सांसद को बताई अपनी परेशानी

छत्तीसगढ़ में युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता को देख राज्य शासन ने उन्हें अपनी योजनाओं को गाने के माध्यम से लोगों तक पहुचांने का मौका दिया, जिसके लिए उन्होंने “हमर कका पाटन वाले” शीर्षक से गाना बनाया. जिसमें उन्होंने ने राज्य शासन के योजनाओं और किए गए विकास के बारे में बताया. अब तक उस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- रिश्ते शर्मसार : 38 साल के व्यक्ति ने 16 साल की बेटी से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

आज के दौर अक्सर देखा जाता है कि, अगर किसी व्यक्ति को थोड़ी भी प्रसिद्धि मिल जाती है तो वह अपने प्रदेश की भाषा को महत्व देना उचित नहीं समझता. किसी भी प्रदेश की मातृभाषा उस प्रदेश की कला संस्कृति की पहचान होती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में रहकर आज भी कई लोग छत्तीसगढ़ी नहीं बोलना और न ही सुनना पसंद करते हैं. जो हमारे प्रदेश के अस्मिता के लिए खतरा और राजभाषा का अपमान है. छत्तीसगढ़ी भाषा की अस्मिता बचाने का काम एप्पी राजा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- किसान के घर डकैती की बड़ी वारदातः हथियारों से लैस बदमाशों ने लूटे 12 लाख, इधर व्यापारी से लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि, इस पर वें कई गाने बना चुके हैं. वे गानों के माध्यम से लोगों को बताते हैं कि, जिस हमारी राजभाषा का अपमान न कर सभी को सम्मान करना चाहिए. हाल ही में उनका गाना “चोचो हस का” आया था. इस गाने का मुख्य संदेश हमारी छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए सम्मान को बताना है. जो लोग हमारे छत्तीसगढ़ और यहां की भाषा को पिछड़ा समझते हैं. यह गाना खासकर उनके लिए तमाचा है. वे अपने गानों के माध्यम से छत्तीसगढ़िया वाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.

देखें वीडियो-