आरा। शहर के गोपाली चौक डाबर गली स्थित एक ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से करीब 75 ग्राम सोने के गहने बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है।

काम से हटाने की रंजिश में रची साजिश

गिरफ्तार आरोपियों में नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ वार्ड संख्या-43 निवासी शंकर कुमार, अंकित कुमार और अमित कुमार शामिल हैं। शंकर कुमार पहले इसी ज्वेलरी शॉप में कारीगर के रूप में काम करता था, लेकिन एक माह पहले उसे नौकरी से हटा दिया गया था। इसी रंजिश में उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची।

देर रात शातिराना वारदात

जानकारी के अनुसार, टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी मुन्ना कुमार गोपाली चौक स्थित शिव मार्केट में आभूषण कारीगरी की दुकान चलाते हैं। 8 जनवरी की रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। रात करीब साढ़े 11 बजे चोरों ने मार्केट का गेट और दुकान का शटर खोलकर करीब 80 ग्राम हॉलमार्क सोने के जेवरात चोरी कर लिए। पहचान छिपाने के लिए चेहरा ढंका गया और सीसीटीवी कैमरे का तार भी काट दिया गया।

पुलिस जांच में खुला राज

अगली सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर दुकानदार ने टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई और अपने पूर्व कारीगर पर शक जताया। जांच के दौरान पुलिस ने शंकर कुमार को हिरासत में लिया, जिसकी निशानदेही पर अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर देवराज राय ने बताया कि चोरी गए 75 ग्राम सोने के गहने बरामद कर लिए गए हैं। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।