आरा। भोजपुर जिले के उन सैकड़ों युवाओं के लिए शनिवार का दिन नई उम्मीद लेकर आ रहा है, जो लंबे समय से रोजगार की तलाश में भटकते-भटकते थक चुके हैं। जिला नियोजनालय, कृषि भवन कैंपस में 22 नवंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होने वाले जॉब कैंप ने बेरोजगारों के बीच नई रोशनी जलाई है। कई युवाओं ने कहा कि यह कैंप उनके घर की जिम्मेदारियों को संभालने में बड़ी मदद साबित हो सकता है। भोजपुर जिले के 19 से 40 वर्ष आयु के युवाओं को इस कैंप में निजी सुरक्षा सेवा कंपनी SIS सिक्योरिटी मौके पर ही चयन का अवसर देगी। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया निशुल्क है और जिले के किसी भी अभ्यर्थी के लिए खुली है। कई युवाओं ने कहा कि बेरोजगारी के कारण घर चलाना मुश्किल हो चुका है ऐसे में यह कैंप उनके लिए जीवन बदलने वाला मौका बन सकता है।

सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती

कैंप में सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर की भर्ती होगी। इसके लिए 10वीं, 12वीं या स्नातक पास युवक आवेदन कर सकते हैं। कंपनी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 18,000 से 20,000 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लें और कैंप में आते समय बायोडाटा, पासपोर्ट फोटो, निबंधन प्रमाण पत्र और सभी मूल दस्तावेज लेकर पहुंचें। प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि यह कैंप बहुत से घरों में खुशियों की नई शुरुआत करेगा।