शिवम मिश्रा. रायपुर. छत्तीसगढ़ के आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब आज राजभवन में साय कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह से पहले गुरु खुशवंत राजभवन के लिए रवाना हो चुके हैं. उनके निवास पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उत्साह के साथ मौजूद है.


न्यूज 24 और लल्लूराम डॉट कॉम से विशेष बातचीत में गुरु खुशवंत ने कहा, “एक छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मैं केंद्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करता हूं. मैं सभी के विश्वास और भरोसे पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा.”
उनकी मां, गुरु माता ने लल्लूराम से बातचीत में कहा, “यह क्षेत्र की जनता के लिए सरकार का बड़ा तोहफा है. मेरे बेटे की मेहनत और समर्पण ने आज रंग लाया. एक मां के लिए यह गर्व का क्षण है.”