विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश में सीहोर के अहमदपुर क्षेत्र में निजी बस संचालक और चालक की मनमानी से स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस चालक ने बच्चों को बस में बैठने से मना कर दिया, जबकि बच्चे जितना सफर करते थे उतना उसका नियमित रूप से किराया देते थे।

लोकायुक्त की कार्रवाईः नायब तहसीलदार दफ्तर में ही 25 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

मामले की शिकायत कई बार अहमदपुर थाना प्रभारी अविनाश भोपाले से की थी। उन्होंने कई बार बस संचालक को भी समझाया, लेकिन थाना प्रभारी की समझाइश के बाद में भी बच्चों को नहीं बिठाया गया। इसके बाद बच्चों ने फिर इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की।

इंदौर में 68वीं राष्ट्रीय शैली खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 33 राज्यों के 1200 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

थाना प्रभारी ने बस संचालक को फोन के माध्यम से सख्त हिदायत दी जब बच्चे पैसे देते हैं तो बैठने में क्या दिक्कत। बच्चों ने बताया कि वे अहमदपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से पढ़ाई के लिए आते हैं। कई बार उन्हें बस में बैठने की अनुमति नहीं दी जाती, जिससे उनकी कक्षाएं छूट जाती हैं और उन्हें छुट्टी लेनी पड़ती।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m