Archana Tiwari In Black Saree: चलती ट्रेन से गायब होने वाली अर्चना तिवारी के गायब होने की गुत्थी सुलझ गई है। युवती ने इसके पीछे की वजह शादी का दबाव बताया। इस बीच एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें उसके काली साड़ी पहनकर तेजेंद्र का हाथ पकड़कर जाने का दावा किया गया। वहीं दूसरी और उसके मुंह बोले भाई और कांग्रेस नेता ने अर्चना को ढूंढने के लिए कटनी GRP पुलिस को 51 हजार रुपए दिए।
साड़ी पहनकर ट्रेन से उतरी थी अर्चना
इन्द्रपाल सिंह नर्मदापुरम। अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस से इटारसी रेलवे स्टेशन पर 7 अगस्त की रात में पहुंची थी। उसका दोस्त तेजेंद्र नर्मदापुरम से ट्रेन में सवार हुआ था जिसने उसे काले रंग की साड़ी दी थी। सूत्रों के मुताबिक, इटारसी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मिला है। जिसमे दावा किया जा रहा है कि अर्चना काले रंग की साड़ी पहने तेजेंद्र का हाथ पकड़कर प्लेटफार्म से बाहर होते नजर आ रही है। फुटेज में देखा गया कि अर्चना ने अपना मुंह को साड़ी से छुपाया है। वहीं सीसीटीवी कैमरों की नजर से तेजेंद्र भी बचता हुआ नजर आ रहा है।
मुंह बोले भाई ने GRP पुलिस को सौंपी इनाम की राशि
प्रभाकर सिंह, कटनी। जिले के युवा कांग्रेस नेता दिव्यांशु मिश्रा ने 51 हजार रुपए की राशि जीआरपी थाने के सुपुर्द किया। बता दें कि उन्होंने अर्चना की सूचना देने वाले को राशि देने की घोषणा की थी। कटनी जीआरपी पुलिस इस राशि को भोपाल मुख्यालय भेजेगी। जिसके बाद अर्चना की सूचना देने और इसे ढूंढने वाले पुलिसकर्मियों में रकम दी जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें