मुंबई. मुंबई के एक फाइव-स्टार से करोड़ों की संख्या में पुराने नोट जब्त किए गए हैं. इस मामले में होटल से तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. बताया जा रहा है कि जब्त की गई राशि करीब 4.93 करोड़ रुपये हैं. ये मामला बीते गुरुवार को सामना आया है. इस मामले में मिल रही जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि हैदराबाद के कम से कम तीन लोगों के पास भारी संख्या में प्रतिबंधित नोट है.

मिली हुई जानकारी पर एक्शन लेते हुए, अंधेरी के एमआईडीसी क्षेत्र में होटल विट्स में छापेमारी की गई. वहां पहुंचने पर जब संदिग्धों के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया तोे अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिलने पर पुलिस जबरन उस कमरे में घुसी. कमरे से उन्होंने नकद से भरे बैग के साथ तीन आदमी को हिरासत में लिया. पुलिस ने बैग के अंदर 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट बरामद किए.

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 की शाम इन नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. फिलहाल पुलिस ने सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनका कहना है कि शायद वे किसी और को नकदी सौंपने के लिए शहर में आए थे. पुलिस को ये भी संदेह है कि पूरे ऑपरेशन में कई अन्य भी शामिल हैं जिनकी तलाश जारी है. साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि तीन आरोपियों से पूछताछ के बाद और जानकारी मिल सकती है.