उज्जैन। जब भी उज्जैन का जिक्र होता है, जेहन में बाबा महाकाल का ही दृश्य आता है। सालों से महाकालेश्वर मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां देश-विदेश से लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। लेकिन उज्जैन में एक ऐसा भी मंदिर है, जहां बस कुंडी खड़काने से कुंवारे लोगों की शादी हो जाती है।

MP की सीमा से लगकर बनेगा सबसे बड़ा चीता संरक्षण क्षेत्र: एमपी के 8, राजस्थान के 7, UP के दो जिलों के जंगल होंगे शामिल, कूनो से गांधीसागर के बीच चीता काॅरिडोर

दरअसल, उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के साथ-साथ वरसिद्धि माता का एक प्राचीन मंदिर है। जिसकी मान्यता है कि जिस किसी की शादी नहीं हो रही हो, या शादी में कोई रुकावट आ रही हो तो यहां पर मात्र कुंडी खड़काने से कुंवारे लोगों की शादी हो जाती है। इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु मातारानी के दर्शन करने आते हैं।

स्कूल में बच्ची से दुष्कर्म का मामला: अश्लील वीडियो देखने का आदी है आरोपी टीचर, डाटा हिस्ट्री में मिली 100 से ज्यादा गंदी फिल्में, 5 दिनों से मासूम पर थी गंदी नजर 

क्या हैं मान्यताएं


मंदिर की एक कुंडी है, जिसे लेकर कई मान्यताएं हैं। मंदिर के पुजारी का कहना है कि जिन युवक-युवतियों की शादी किसी कारण से नहीं हो पाती, वे लोग अच्छे जीवनसाथी की कामना को लेकर मां वरसिद्धि के दरबार में आते हैं। जिससे उनकी जल्द शादी हो जाए, इसके लिए वे मंदिर में कुंडी खड़काकर मां से हाथ जोड़ कर प्रार्थना करते हैं। अगर कोई भक्त सच्चे मन से प्रार्थना करता है तो माता उनकी मुराद को पूरा करती हैं। पुजारी ने बताया कि, मंदिर की कुंडी बजाने के साथ ही यहां पर पचरंगी धागा बांधने का भी बड़ा महत्व है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m