Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच जंग तेज हो गई है. रूस का दावा है कि यूक्रेन में उसके हमले में करीब 50 सेना के जवान मारे गए हैं. वहीं यूक्रेन ने रूस के दो सैनिकों को पकड़ने का दावा किया है. दोनों देशों के बीच जारी युद्ध की वजह से यूक्रेन में करीब 18,000 भारतीय फंसे हैं. इसमें छत्तीसगढ़ के छात्र औऱ लोग भी फंसे हैं. इसी कड़ी में NACHA ने मदद करने के लिए पहल की है.

NACHA ने एक फॉर्म और व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है, जिसमें लोगों की जानकारियां मांगी जा रही है, ताकि लोगों को जंग वाले देश से बाहर निकाला जाए. NACHA ने कहा है कि कोई भी छत्तीसगढ़ के छात्र जिन्हें यूक्रेन से बाहर निकलने की आवश्यकता है. कृपया इस फॉर्म को जल्द से जल्द भरें. हम नोडल अधिकारी के साथ काम कर रहे हैं. छात्र सूची साझा करेंगे. हमने छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है. कृपया NACHA से संपर्क करें.

छत्तीसगढ़ के छात्रों को यूक्रेन से निकाला जाएगा बाहर- नाचा
यूक्रेन और रूस के बीच हालिया संघर्ष के कारण, हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के कई छात्र/परिवार यूक्रेन में फंसे हुए हैं. उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए पहल कर रहे हैं. हमारे पास उनका समर्थन करने और भारतीय प्राधिकरण से जुड़ने में मदद करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप है. अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो वहां पढ़ रहा है या रह रहा है और हमारे समुदाय से जुड़ना चाहता है, तो हमें @+38 0953088503/+1 908-635-3414 पर व्हाट्सएप करें.

ये है फॉर्म- इस पर करें क्लिक-

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScp63WIPRwr4uzWPuw74q_k7TvvEVipvSvFI_EdtpiZX8qrBA/viewform

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally