Arif Mohammad Khan: आरिफ मोहम्मद खान बिहार के नए राज्यपाल बने हैं. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल भेजा गया है. वे अब केरल के राज्यपाल होंगे. राष्ट्रपति भवन ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दें कि आरिफ मोहम्मद इससे पहले केरल के राज्यपाल थे.अपने बयानों को लेकर वह अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं. मूल तौर पर आरिफ मोहम्मद खान यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले हैं.
आरिफ मोहम्मद खान के रूप में बिहार को 26 साल बाद कोई मुस्लिम राज्यपाल मिला है. इससे पहले मुस्लिम समाज से ए. आर. किदवई 1998 तक बिहार के राज्यपाल थे.
फरवरी में पहुंचे थे दरभंगा
बता दें कि फरवरी में आरिफ मोहम्मद खान दरभंगा पहुंचे थे, जहां मखाने की माला, पाग और मधुबनी पेंटिंग से उन्हें सम्मानित किया गया था. इस मौके पर उन्होंने कहा था- पूरे राष्ट्र में उत्सव और खुशी का माहौल है. अयोध्या में राम प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या की कल्पना मिथिला के बगैर नहीं की जा सकती है. भारत की पहचान ही ज्ञान है. एक तरह से देखें तो मिथिला और भारत की पहचान ही ज्ञान है.
हालिया बयान को लेकर चर्चा में थे आर्लेकर
वहीं, राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की बात करे तो वे अपने हालिया बयान को लेकर काफी चर्चा में थे. आर्लेकर ने हालही में बीते शुक्रवार को गोवा के एक कार्यक्रम में कहा था कि, ‘ब्रिटिश शासकों ने सत्याग्रह के कारण नहीं, बल्कि भारतीयों के हाथों में हथियार देख कर भारत छोड़ा था. उन्हें एहसास हो गया था कि भारत के लोग आजादी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.’
ये भी पढ़ें- ‘चाचा-भतीजा साथ हैं…’, RDJ की बैठक के बाद सांसद अभय कुशवाहा का बड़ा दावा, क्या बीजेपी को फिर मिलेगा धोखा?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें