मुंबई. कोरोना वायरस की महामारी ने अब तक बहुत से लोगों की जान ले ली है. अब इस लिस्ट में देश की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं. बॉलीवुड के भी बहुत से सितारे हैं जो कोरोना वायरस से अपनी और अपनों की जान गवां चुके हैं. एक बार फिर से बॉलीवुड के गलियारों से बुरी खबर सामने आई है. मशहूर गायक Arijit Singh की मां का निधन हो गया है. वह कोरोना वायरस से अपनी जिंदगी की जंग हार गईं हैं.
Arijit Singh की मां ने गुरुवार (20 मई) की सुबह करीब 11 बजे आखिरी सांस ली है. उनकी मां बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. इसके बाद से उनका इलाज कोलकाता के AMRI ढाकुरिया अस्पताल में चल रहा था. अरिजीत सिंह की मां की हालत अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही काफी नाजुक बनी हुई थी. उनके इलाज के लिए ब्लड डोनर्स की जरूरत भी थी.
इसे भी पढ़ें- व्हाट्सएप पर 50 रुपए में बिक रहा फिल्म Radhe, मेकर्स ने की शिकायत दर्ज…
#Copied
গায়ক অরিজিৎ সিংয়ের মা–র জন্য এ নেগেটিভ ডোনার চাই আগামীকাল ঢাকুরিয়া আমরিতে। উৎসাহী রক্তদাতারা যোগাযোগ করুন নিতাশার সঙ্গে 8017197476 নাম্বারে।।— Srijit Mukherji (@srijitspeaketh) May 5, 2021
यह भी स्पष्ट किया गया था कि ब्लड डोनर पुरुष ही होना चाहिए. इस बात की जानकारी ‘दिल बेचारा’ और ‘पाताल लोक’ में नजर आ चुकीं अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर दी थी. अपनी मां को लेकर खुद Arijit Singh ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया था. उन्होंने मदद करने वाले लोगों को शुक्रिया करने के साथ-साथ एक खास मैसेज भी दिया था.
इसे भी पढ़ें- Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर केंद्र सरकार सख्त, नोटिस भेजकर सात दिनों में मांगा जवाब…
Arijit Singh ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘यह उन लोगों से विनम्र निवेदन करता हूं जो इस समय मेरी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. आपसे अनुरोध है कि कृपया चीजों को ज्यादा न करें सिर्फ इसलिए क्योंकि आपने अरिजीत सिंह नाम देख लिया. जब तक हम प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान करना नहीं सीखते, तब तक हम खुद को इस आपदा से नहीं निकल सकते हैं. मैं उन लोगों का शुक्रगुजार हूं जो मुझ तक पहुंचे और मदद की, लेकिन कृपया याद रखें कि हम सभी इंसान हैं और हर इंसान ही हमारी प्राथमिकता है’.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक