टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. खबरें आ रही थीं कि वो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में नजर आ सकते हैं. लेकिन अब खुद एक्टर ने कंफर्म किया है कि वो ये शो नहीं कर रहे बल्की ‘राइज एंड फॉल’ नाम के रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं. ये शो सितंबर में अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल वीडियो

बता दें कि अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है. सामने आए वीडियो में अर्जुन अपनी पत्नी नेहा और बेटे अयान का जिक्र करते हुए कहते हैं कि ‘उन्हें एक मुश्किल फैसला लेना पड़ा है और अब वो एक अलग रास्ते पर बढ़ रहे हैं. उन्होंने अपने परिवार का हमेशा साथ देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह निर्णय उनके लिए आसान नहीं था.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) का ये वीडियो आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई. कई लोगों ने इसे उनके निजी जीवन से जोड़ दिया और अलगाव की अटकलें भी लगाईं. लेकिन बाद में साफ हुआ कि यह वीडियो असल में उनके आने वाले शो ‘राइज़ एंड फॉल’ से जुड़ा था. चूंकि शो की शूटिंग के दौरान अर्जुन को अपने परिवार से दूर रहना होगा, इसलिए उन्होंने यह भावुक संदेश फैंस के साथ साझा किया.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बता दें कि रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में कुल 16 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे. इसमें कंटेस्टेंट्स को दो वर्गों में बांटा जाएगा- शासक और कामगार. लेकिन इस खेल में सत्ता स्थायी नहीं है. शो में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे. भारतपे के पूर्व सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर और धनश्री वर्मा इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ सकती हैं. उनकी एंट्री से शो में और भी ड्रामा और ग्लैमर जुड़ने की संभावना है.