बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) में यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) अपनी दोनों पत्नी पायल और कृतिका के साथ आए हुए हैं. जिसके बाद से उनके कई पुराने वीडियोज और फोटोज वायरल हो रही हैं. हाल ही में एक पूराना वीडियो सामने आया है जो अरमान मलिक का है ये तब का है जब वह आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे थे.

अरमान का वीडियो वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में अरमान मलिक (Armaan Malik) बोलते दिख रहे हैं कि मेरी 2 शादी हुई है. दूसरी शादी मैंने पायल से ही पूछकर की थी. उसके बाद पायल के घरवालों ने प्लान बनाया. इसमें पायल की गलती नहीं थी. उसे डराया धमकाया कि तुझे तलाक देना पड़ेगा समाज के लिए. बहुत चीजें कर दी उन्होंने मेरे साथ, ऐसी सिचुएशन में डाल दिया कि मरना है तुम्हें. सारा कुछ ले लिया सोना वगैरह. मेरे यहां काम करने वाली मेड को मारा-पीटा. मैं चाहता हूं कि ये केस खत्म करवा दो. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

खुली पायल की पोल

इसके बाद अरमान मलिक (Armaan Malik) आगे जो बोलते हैं उसे सुनकर तो आप भी हैरान हो जाएंगे. वह बोलते हैं कि असली गुनहगार जो हैं नीरज और पायल की दोनों बहनें, राहुल जिससे पायल ने शादी की. मेरा बच्चा भी ले गई यार. निकालो इस परेशानी से निकाल दो. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

पायल की दूसरी शादी

अरमान मलिक (Armaan Malik) के इस स्टेटमेंट से यह पता चलता है कि पायल ने अरमान से दूर जाने के बाद किसी राहुल नाम के शख्स से शादी की थी. हालांकि आज तक कभी इस बारे में ना तो पायल और ना ही अरमान ने बात की है. इतना ही नहीं अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद पायल को काफी ट्रोल किया जा रहा है कि उन्होंने खुद भी दूसरी शादी की थी.