दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख मिलिंद नरवाने ने सेना के आगामी प्लान और भविष्य की योजनाओं के बारे में मीडिया से बातचीत के दौरान विस्तार से जानकारी दी।

सेना प्रमुख ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सेना का तेजी से आधुनिकीकरण करना उनकी प्राथमिकताओं में है। जनरल नरवाने ने कहा कि वे सेना को अत्याधुनिक हथियारों से लैस कर भविष्य के लिए तैयार करेंगे। जवानों का मनोबल ऊंचा रहे इसके लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे।

सेना प्रमुख ने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व अगर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत में शामिल करने की इजाजत देगा तो सेना उस पर कार्रवाई करेगी। हम बिना देर किये अपने काम को अंजाम दे देंगे।