विप्लव गुप्ता,पेंड्रा। जिले के मरवाही थाना क्षेत्र के कुम्हारी में सेना के जवान पर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. युवती अपने परिजनों के साथ पेंड्रा थाने पहुंचकर जवान के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है. घटना की जानकारी लगते ही जवान वापस ड्यूटी पर जम्मू कश्मीर चला गया. पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार सेना का जवान रुपलाल प्रजापति कुम्हारी गांव का रहने वाला है, जो कि जम्मू कश्मीर में पदस्थ है. युवती का आरोप है कि जवान की बहन की शादी साल 2016 में पेंड्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. जहां अक्सर रूपलाल अपनी बहन से मिलने आया करता था. इसी दौरान उसकी उससे जान पहचान हुई और धीरे-धीरे एक दूसरे को प्यार करने लगे. जवान जब भी ड्यूटी पर घर आता तो उससे मिला करता था. शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई दफा संबंध भी बनाया. अब शादी करने की बात पर टालमटोल करने लगा.
जब पहली बार युवती शिकायत करने थाने पहुंची तो रूपलाल उसे किसी तरह समझाकर वापस घर भेज दिया. पर युवती को भी रूपलाल की मंशा समझ नहीं आ रही थी. जिसके बाद युवती और परिजन गांव में पंचायत लगवाए और रूपलाल को भी वहां बुलाया गया, पर जैसे ही गांव में पंचायत लगे होने की जानकारी लगी. रूपलाल वहां नहीं पहुंचा. युवती के द्वारा जानकारी लेने पर पता चला कि वो वापस जम्मू कश्मीर चला गया है.
जिसके बाद अब युवती अपने परिजनों के साथ पेंड्रा थाने पहुंचकर सेना के जवान रूपलाल प्रजापति के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किये जाने का अपराध दर्ज कराया है. इस मामले में पेंड्रा पुलिस का कहना है कि जवान रूपलाल के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.