मयंक तिवारी, मंडला। मध्य प्रदेश के मण्डला जिले में 35वीं बटालियन के जवानों को पुलिस ने जुआ खेलते हुए पकड़ा है. जबकि पुलिस के पहुंचने पर मची भगदड़ में सेना के कुछ जवानों के घायल होने की खबर है, जिनका इलाज चल रहा है.
दरअसल मामला जिले के बम्हनी के पास ग्राम ग्वारा की है, यहां सेना की 35वीं बटालियन स्थापित है. काफी दिनों से कमांडेंट को जवानों के द्वारा जुआ खेलने की जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने रात में छापा मारा तो जुआ खेल रहे जवानों में भगदड़ मच गई, जिसमें 4 जवान छत से भागने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान 4 जवान घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें ः जूडा के हड़ताल के समर्थन में आए राहुल गांधी, ट्वीट कर लिखी ये बात
बता दें कि जवानों के जुआ खेलने की जानकारी लंबे समय से बटालियन कमांडेंट को मिल रही थी, जिनको सही मौके की तलाश थी. ऐसे में उन्हें पता चला कि जुआ का फड़ चल रहा है. जिसके बाद उन्होंने डीएसपी की टीम को छापा मारने के लिए कहा. जिसके बाद एबेन्डेन्ट बिल्डिंग पर कुछ जवान जुआ खेलते हुए पकड़े गए, जबकि कुछ अन्य जवान छत से कूद कर भागने के चक्कर में घायल हो गए.
बटालियन कमांडेंट अभिजीत रंजन के अनुसार इन सभी जवानों के खिलाफ छानबीन कर प्रशानिक कार्यवाही की तैयारी है, वहीं 35वीं बटालियन कमांडेंट का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा, उपचार के बाद जवानों पर कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ घायल जवान इस बात को लेकर अंधेरे और किसी के द्वारा धक्का दिए जाने के बहाने बना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें ः जूडा के समर्थन में सीनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर, कांग्रेस ने किया समर्थन, मंत्री बोले- सरकार सब कुछ करने को तैयार
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक