राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के समर्थन में अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी सामने आ गए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस के साथ ही डॉक्टरों को भाजपा सरकार से बचने की जरुरत है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “डॉक्टरों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के साथ-साथ भाजपा सरकारों की बेरुखी से भी सुरक्षा की जरूरत है। बचाने वालों को बचाओ!”

राहुल गांधी के ट्वीट के बाद जूडो की हड़ताल अब राजनीतिक रंग लेने लगी है। हड़ताल के समर्थन में कांग्रेस खुलकर सामने आ गई है। वहीं हाईकोर्ट ने जूडा को हड़ताल खत्म करने का 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि अगर जूडा काम पर नहीं लौटा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश भर में जूनियर डॉक्टर्स के इस्तीफे का दौर शुरु हो गया। जानकारी के मुताबिक 3 हजार से ज्यादा जूनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है।

इसे भी पढ़ें ः EXCLUSIVE : मध्य प्रदेश में भाजपा और संघ तय करेंगे किस पर होगी कालाबाजारी की कार्रवाई, कांग्रेस बोली- मंत्री ने साबित किया पुलिस और विभाग नकारा है

ये है मांगें

  • सरकार की ओर से 6% सालाना मानदेय बढ़ाने का वायदा पूरा किया जाए
  • जूनियर डॉक्टरों के इलाज की बेहतर व्यवस्था की जाए
  • कोरोना के दौरान प्रति महीने 10 हज़ार रुपये मानदेय देने का वायदा पूरा किया जाए
  • जूनियर डॉक्टर्स को ग्रामीण सेवा के बंधन से मुक्त किया जाए
  • कोरोना काल में सेवा के लिए प्रशस्ती पत्र दिया जाए जिसका फायदा सरकारी भर्तियों में मिले

इसे भी पढ़ें ः जूडा के समर्थन में सीनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर, कांग्रेस ने किया समर्थन, मंत्री बोले- सरकार सब कुछ करने को तैयार

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें