दिल्ली। एक नाटकीय घटनाक्रम में भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में तख्तापलट हो गया है। इसके चलते देश के कई बड़े नेताओं को हिरासत में सेना ने ले लिया है।
पड़ोसी देश म्यांमार में आशंका जताई जा रही थी कि वहां तख्तापलट हो सकता है। ये आशंका सही साबित हुई और आज तड़के वहां तख्तापलट हो गया है। म्यांमार की सेना ने देश की सर्वोच्च नेता आंग सान सू की और राष्ट्रपति विन म्यिंट समेत कई वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया है। सेना ने देश में एक साल के लिए आपातकाल की घोषणा करते हुए सत्ता पर कब्जा कर लिया है। म्यांमार सैन्य टेलीविजन के मुताबिक सेना ने एक साल के लिए देश पर नियंत्रण कर लिया है।
अब म्यामांर की सेना के कमांडर-इन-चीफ मिन आंग ह्लाइंग के पास सत्ता आ गई है। इस तख्तापलट को लेकर वहां की सेना का कहना है कि चुनाव में हुई धोखाधड़ी के जवाब में तख्तापलट की कार्रवाई की गई है। तख्तापलट के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में सेना की टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया है। म्यांमार के मुख्य शहर यांगून में जगह जगह सैनिकों को तैनात किया गया है ताकि कोई सेना के इस तख्तापलट का विरोध न कर सके।