राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सेना के शहीद सूबेदार अनिल वर्मा के निधन पर शोक जताया है। साथ ही उन्होंने सूबेदार के परिवार को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। आज सीहोर के लसुड़िया परिहार में अनिल वर्मा का अंतिम संस्कार होगा। कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा शामिल होंगे।

मध्य प्रदेश सीएमओ ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश की माटी के लाल, वीर सपूत सूबेदार अनिल वर्मा जी के लेह क्षेत्र में मां भारती की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने पर उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस बलिदान पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीहोर जिले के इछावर के ग्राम लसूडिया परिहार निवासी वीर जवान के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 11 लाख की राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। CM ने कहा कि हमारे वीर जवान की अंतिम यात्रा में कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा सम्मिलित होंगे।

MP Morning News: विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन, आज लेखानुदान पेश करेगी सरकार, BJP के प्रदेश कार्यालय का लोकार्पण, गांव-गांव पहुंचेगी मोहन सरकार

उमा भारती के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार: कहा- हर समय हिंदू मुसलमान की राजनीति करना ठीक नहीं

आपको बता दें कि लसुड़िया खास निवासी सैनिक अनिल वर्मा का लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। इसकी सूचना शनिवार देर रात उनके परिजनों को मिली। जिसके बाद परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। शहीद का पार्थिव शरीर रविवार सुबह राजाभोज एयरपोर्ट से लसुड़िया गांव ले जाया गया। जहां आज सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H