भोपाल। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के सैतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे को निकालने के लिए सेना का रेस्क्यू अभियान जारी है. बोरवेल के पास एनडीआरएफ और सेना की टीम समानांतर सुरंग की खुदाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक, अभी कुछ ही फीट की खुदाई बाकी है. वहीं जिले के अधिकारियों ने दोपहर तक मासूम को निकाले जाने का अनुमान लगाया था. लेकिन सुरंग में पानी रिसाव के चलते देरी हो गई. बता दें कि चार साल का प्रह्लाद कुशवाहा 4 नवंबर को खेलते समय 200 फीट बोरवेल में गिरा था.
इसे भी पढ़े- मासूम प्रहलाद की जान बोरवेल में फंसी, पूरा देश कर रहा दुआ, सेना का रेस्क्यू अभियान जारी…
करवा चौथ के दिन डटी रही महिला एसपी
करवा चौथ के दिन महिला एसपी वाहिनी सिंह वर्दी पहनकर बच्चे को बचाने में जुटी थीं. चांद निकलते ही उनके आईपीएस पति ने मौके पर पहुंचकर उनका व्रत खुलवाया. एसपी वाहिनी सिंह के पति नागेंद्र सिंह भी आईपीएस अधिकारी हैं. करवा चौथ वाले दिन ही नागेंद्र सिंह का जन्मदिन भी था. इस लिहाज से दोनों के लिए ये पल खास हो गया. जिसे कभी भुलाया नहीं सकता.
आईपीएस नागेंद्र सिंह इस घटनाक्रम को देखकर भावुक हो गए. उन्होंने अपनी फेसबुक में ड्यूटी में लगी पत्नी के लिए पोस्ट लिखा. जिसे लोगों ने काफी पंसद किया और कमेंट भी किया.