मुंबई.  रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी और रिपब्लिक टीवी के संपादक सम्यब्रता रे पर बुधवार रात को हमला हुआ. आर भारत की रिपोर्ट के मुताबिक घटना उस वक्त की है जब अर्नब और सम्यब्रता रे ऑफिस से अपने घर जा रहे थे. घर से महज़ 500 मीटर की दूरी पर बाइक सवारों ने उनकी कार पर हमला किया. उस वक्त उनकी पत्नी भी कार में मौजदू थीं.

 राजनीतिक बिरादरी और फिल्म उद्योग के काफी लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की. उल्लेखनीय नामों में से एक अनुपम खेर थे जिन्होंने इसे ‘पूरी तरह से कायरता’ करार दिया.

अर्नब को जनसमर्थन की बात दोहराते हुए अनुपम खेर ने कहा कि यह पूरी तरह से कायरता है. देश बदल चुका है दोस्तों, ये सब चलने वाला नहीं. अर्नब ! देश के करोड़ों लोग आपका कवच है. आपका कोई बाल बांका नहीं कर सकता. जय हो!! यहीं नहीं अनुपम ने आगे एक हिंदी की कहावत भी शेयर की. उन्होंने लिखा लोगों की ज़िद हैं, हम पर बिजलियां गिराने की, तो हमारी भी ज़िद है वहीं पर मंज़िलें बनाने की.

उधर, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम अर्णब गोस्वामी पर हमले की कोशिश की निंदा करते हैं. अगर इस मामले में शिकायत हुई है तो पुलिस को मौजूदा कानून के मुताबिक कार्रवाई करनी चाहिए.