जालंधर. जिला जालंधर से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां के पूर्व मेयर जगदीश राजा सहित कांग्रेस और भाजपा के करीब 15 पूर्व पार्षद और नेता आज आम आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे।


पता चला है कि जगदीश राजा के साथ कई पूर्व कौंसलर चंडीगढ़ रवाना हो गए हैं, जहां सांसद सुशील रिंकू की मौजूदगी में वह AAP में शामिल होंगे।

Around 15 former councilors and leaders of Congress and BJP, including former mayor Jagdish Raja, will join AAP today

बता दें कि शुक्रवार को 3 पूर्व मंत्रियों व पूर्व विधायकों सहित 9 नेताओं की कांग्रेस में घर वापसी हो गई। पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका, बलबीर सिंह, गुरप्रीत कांगड़ ने वापस कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।