अमृतसर. तरनतारन के झब्बाल से एक नया मामला सामने आया है, जहां गांव मियांपुर के विदेश में बैठे गैंगस्टर अमृतपाल सिंह बाठ के पिता सतनाम सिंह द्वारा क्षेत्र की नई चुनी गई करीब 50 पंचायतों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर गांव के गुरुद्वारे में सुखमनी साहिब जी के पाठ का आयोजन किया गया और वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करते हुए अरदास की गई।
गौरतलब है कि विदेश में रह रहे अमृतपाल सिंह बाठ के खिलाफ 14 जनवरी को अड्डा झब्बाल के सरपंच की हत्या सहित विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस अवसर पर अमृतपाल बाठ के पिता सतनाम सिंह ने कहा कि उनके बेटे को पुलिस ने जबरदस्ती गैंगस्टर बना दिया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का किसी भी आपराधिक घटना से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेटे पर कई झूठे मामले दर्ज किए गए हैं।
इस मौके पर नई चुनी गई पंचायतों और सरपंचों ने अमृतपाल बाठ के पक्ष में बोलते हुए कहा कि पुलिस ने अमृतपाल पर गलत तरीके से आरोप लगाकर उसे लोगों की नजरों में गैंगस्टर बना दिया है। उन्होंने कहा कि बाठ परिवार के साथ उनका पुराना संबंध है और बाठ परिवार ने कई सामाजिक कार्यों में भी योगदान दिया है।

आज भी गांव मियांपुर में हुए इस आयोजन में सभी नए चुने गए सरपंचों को सम्मानित किया गया और उन्हें आदर दिया गया। नई पंचायतों ने यह भी कहा कि वे अमृतपाल सिंह बाठ और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।
- अवैध रेत खनन मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई : आरक्षक की हत्या में शामिल 4 आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
- अपने ने बहाया अपने का खूनः पोते ने बड़ी बेरहमी से दादी को सुलाई मौत की नींद, हैरान कर देगी खूनी कहानी
- उत्तराखण्ड आंदोलन के शहीदों के नाम पर बनेगा संग्रहालय, सीएम ने दी स्वीकृति
- PCC चीफ ने PM मोदी की लिखा पत्र: मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग, इन जिलों में भी कांग्रेसियों ने जताया विरोध
- MP BREAKING: 3 मंत्रियों के प्रभार में हुआ बड़ा बदलाव, आदेश जारी, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी?