अमृतसर. तरनतारन के झब्बाल से एक नया मामला सामने आया है, जहां गांव मियांपुर के विदेश में बैठे गैंगस्टर अमृतपाल सिंह बाठ के पिता सतनाम सिंह द्वारा क्षेत्र की नई चुनी गई करीब 50 पंचायतों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर गांव के गुरुद्वारे में सुखमनी साहिब जी के पाठ का आयोजन किया गया और वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करते हुए अरदास की गई।
गौरतलब है कि विदेश में रह रहे अमृतपाल सिंह बाठ के खिलाफ 14 जनवरी को अड्डा झब्बाल के सरपंच की हत्या सहित विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस अवसर पर अमृतपाल बाठ के पिता सतनाम सिंह ने कहा कि उनके बेटे को पुलिस ने जबरदस्ती गैंगस्टर बना दिया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का किसी भी आपराधिक घटना से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेटे पर कई झूठे मामले दर्ज किए गए हैं।
इस मौके पर नई चुनी गई पंचायतों और सरपंचों ने अमृतपाल बाठ के पक्ष में बोलते हुए कहा कि पुलिस ने अमृतपाल पर गलत तरीके से आरोप लगाकर उसे लोगों की नजरों में गैंगस्टर बना दिया है। उन्होंने कहा कि बाठ परिवार के साथ उनका पुराना संबंध है और बाठ परिवार ने कई सामाजिक कार्यों में भी योगदान दिया है।

आज भी गांव मियांपुर में हुए इस आयोजन में सभी नए चुने गए सरपंचों को सम्मानित किया गया और उन्हें आदर दिया गया। नई पंचायतों ने यह भी कहा कि वे अमृतपाल सिंह बाठ और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।
- CG Crime News : मोबाइल लेनदेन को लेकर विवाद, युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी
- हाईकोर्ट से किसानों को बड़ी राहत : डिविजन बेंच ने कोल इंडिया पॉलिसी 2012 को किया याचिका खारिज, SECL को रोजगार और पुनर्वास देने का आदेश बरकरार
- बाप का काल बना ‘लाल’: पिता के सीने और पीठ में चाकू-फरसे से वार, जानिए बेटे ने ‘जिंदगी’ देने वाले की क्यों छीन जिंदगी…
- कफन में लिपटा विकास! यहां अंतिम संस्कार की जद्दोजहद किसी जंग से कम नहीं, सम्मान से विदाई भी नहीं हो रही नसीब
- ग्वालियर में 30 लाख की लूट का पर्दाफाश: शराब कारोबारी के पूर्व कर्मचारी ने ही रची थी पूरी साजिश, चार आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख बरामद