अमृतसर. तरनतारन के झब्बाल से एक नया मामला सामने आया है, जहां गांव मियांपुर के विदेश में बैठे गैंगस्टर अमृतपाल सिंह बाठ के पिता सतनाम सिंह द्वारा क्षेत्र की नई चुनी गई करीब 50 पंचायतों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर गांव के गुरुद्वारे में सुखमनी साहिब जी के पाठ का आयोजन किया गया और वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करते हुए अरदास की गई।
गौरतलब है कि विदेश में रह रहे अमृतपाल सिंह बाठ के खिलाफ 14 जनवरी को अड्डा झब्बाल के सरपंच की हत्या सहित विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस अवसर पर अमृतपाल बाठ के पिता सतनाम सिंह ने कहा कि उनके बेटे को पुलिस ने जबरदस्ती गैंगस्टर बना दिया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का किसी भी आपराधिक घटना से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेटे पर कई झूठे मामले दर्ज किए गए हैं।
इस मौके पर नई चुनी गई पंचायतों और सरपंचों ने अमृतपाल बाठ के पक्ष में बोलते हुए कहा कि पुलिस ने अमृतपाल पर गलत तरीके से आरोप लगाकर उसे लोगों की नजरों में गैंगस्टर बना दिया है। उन्होंने कहा कि बाठ परिवार के साथ उनका पुराना संबंध है और बाठ परिवार ने कई सामाजिक कार्यों में भी योगदान दिया है।

आज भी गांव मियांपुर में हुए इस आयोजन में सभी नए चुने गए सरपंचों को सम्मानित किया गया और उन्हें आदर दिया गया। नई पंचायतों ने यह भी कहा कि वे अमृतपाल सिंह बाठ और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।
- ‘मुगलों की राह पर कांग्रेस, जल्द दफन होंगे…,’ ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली में लगे ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ का नारा तो भड़की बीजेपी, राहुल गांधी को बताया औरंगजेब
- पुल पर बड़ा हादसा टलाः तीन वाहनों में भिड़ंत, डंपर पुल पर लटका, कार नर्मदा में गिरी, मछुआरों ने बचाई चालक की जान
- भाभी की खौफनाक साजिश! ननद के आंखों में बांधी पट्टी, सिर पर चाकू-तवे से किए 50 वार, हालत गंभीर
- आज दिल्ली में लियोनेल मेस्सी का कार्यक्रम: जानें एंट्री नियम, पार्किंग और ट्रैफिक एडवाइजरी
- हरियाणा सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर की कुर्सी छिनी; ओपी सिंह बने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक


