अमृतसर. तरनतारन के झब्बाल से एक नया मामला सामने आया है, जहां गांव मियांपुर के विदेश में बैठे गैंगस्टर अमृतपाल सिंह बाठ के पिता सतनाम सिंह द्वारा क्षेत्र की नई चुनी गई करीब 50 पंचायतों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर गांव के गुरुद्वारे में सुखमनी साहिब जी के पाठ का आयोजन किया गया और वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करते हुए अरदास की गई।
गौरतलब है कि विदेश में रह रहे अमृतपाल सिंह बाठ के खिलाफ 14 जनवरी को अड्डा झब्बाल के सरपंच की हत्या सहित विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस अवसर पर अमृतपाल बाठ के पिता सतनाम सिंह ने कहा कि उनके बेटे को पुलिस ने जबरदस्ती गैंगस्टर बना दिया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का किसी भी आपराधिक घटना से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेटे पर कई झूठे मामले दर्ज किए गए हैं।
इस मौके पर नई चुनी गई पंचायतों और सरपंचों ने अमृतपाल बाठ के पक्ष में बोलते हुए कहा कि पुलिस ने अमृतपाल पर गलत तरीके से आरोप लगाकर उसे लोगों की नजरों में गैंगस्टर बना दिया है। उन्होंने कहा कि बाठ परिवार के साथ उनका पुराना संबंध है और बाठ परिवार ने कई सामाजिक कार्यों में भी योगदान दिया है।

आज भी गांव मियांपुर में हुए इस आयोजन में सभी नए चुने गए सरपंचों को सम्मानित किया गया और उन्हें आदर दिया गया। नई पंचायतों ने यह भी कहा कि वे अमृतपाल सिंह बाठ और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।
- क्या चुनाव से पहले ही टूट जाएगा महागठबंधन? सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच, दिल्ली में आज हो सकता है बड़ा फैसला
- शारदीय नवरात्रि के पहले गरबा महोत्सव विवादों मेंः बीजेपी कार्यकर्ता ने अपनी जान को विधायक से बताया खतरा
- ओटीटी पर रिलीज होने जा रही Mahavatar Narsimha, जानिए कब और कहां देख पाएंगे फिल्म …
- मुंबई से दिल्ली तक iPhone17 का जुनून… रात 12 बजे से Apple स्टोर के बाहर बाहर खड़े दिखे दीवाने, लाइन में लगने को लेकर हाथापाई भी हुई, देखें वीडियो
- कोल एक्सपोर्ट के नाम पर गुजरात के व्यवसायी से 89 करोड़ की ठगी, भिलाई के दो कारोबारी गिरफ्तार…