अमृतसर. तरनतारन के झब्बाल से एक नया मामला सामने आया है, जहां गांव मियांपुर के विदेश में बैठे गैंगस्टर अमृतपाल सिंह बाठ के पिता सतनाम सिंह द्वारा क्षेत्र की नई चुनी गई करीब 50 पंचायतों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर गांव के गुरुद्वारे में सुखमनी साहिब जी के पाठ का आयोजन किया गया और वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करते हुए अरदास की गई।
गौरतलब है कि विदेश में रह रहे अमृतपाल सिंह बाठ के खिलाफ 14 जनवरी को अड्डा झब्बाल के सरपंच की हत्या सहित विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस अवसर पर अमृतपाल बाठ के पिता सतनाम सिंह ने कहा कि उनके बेटे को पुलिस ने जबरदस्ती गैंगस्टर बना दिया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का किसी भी आपराधिक घटना से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेटे पर कई झूठे मामले दर्ज किए गए हैं।
इस मौके पर नई चुनी गई पंचायतों और सरपंचों ने अमृतपाल बाठ के पक्ष में बोलते हुए कहा कि पुलिस ने अमृतपाल पर गलत तरीके से आरोप लगाकर उसे लोगों की नजरों में गैंगस्टर बना दिया है। उन्होंने कहा कि बाठ परिवार के साथ उनका पुराना संबंध है और बाठ परिवार ने कई सामाजिक कार्यों में भी योगदान दिया है।
आज भी गांव मियांपुर में हुए इस आयोजन में सभी नए चुने गए सरपंचों को सम्मानित किया गया और उन्हें आदर दिया गया। नई पंचायतों ने यह भी कहा कि वे अमृतपाल सिंह बाठ और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।
- मां दुर्गा की प्रतिमा तोड़ने का मामला: विधायक आरिफ मसूद पहुंचे मंदिर, बोले- जयपुर से मूर्ति मंगवाकर कराएंगे प्राण प्रतिष्ठा
- ‘मर्द’ को भी होता है ‘दर्द’… भारत में सुसाइड करने वाले 10 में से 7 पुरुष, हर साढ़े 4 मिनट में एक मर्द कर रहा आत्महत्या – NCRB Report On Mens Suicide Case
- Weather Update: प्रदेश में बढ़ेगी ठिठुरन, इन जिलों में पड़ेगा पाला, जानिए अपने शहर का हाल…
- युवकों को बेल्ट से बेरहमी से पीटने वाला कुख्यात गुंडा रावण गिरफ्तार, पुलिस ने शहर में निकाला जुलूस
- बाघिन और शावकों के मूवमेंट पर प्रबंधन की नजर: ग्रामीणों को सतर्क रहने की दी नसीहत, 2 दिन पहले महिला पर किया था हमला