विक्रम मिश्र, लखनऊ. महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. जबकि अभी मेले की शुरुआत में कुछ दिन का समय है. लेकिन इससे पहले ही लोग मेले में पहुंचने लगे हैं. इस बीच श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक जाने के लिए शासन की ओर से व्यवस्थाएं की गई हैं. इसके अलावा मेला परिसर में यहां आने वाले आगंतुकों के लिए स्वागत शिविर भी बनाया जा रहा है. मेले में किसी भी श्रद्धालु या साधु-संतों को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान योगी सरकार रख रही है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/image-2025-01-02T151529.726-1024x576.jpg)
इसी कड़ी में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन फाफामऊ स्टेशन से मेला स्पेशल ट्रेन लखनऊ के लिए प्लेटफॉर्म एक से चलाएगा. वहीं प्रयागराज जंक्शन से 4 नम्बर प्लेटफॉर्म से ट्रेन मिलेंगी. इसके अलावा सभी स्टेशनों पर सहयोग काउंटर, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, खोया पाया काउंटर, फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम, डिजिटल लॉकर, अमानती घर, मोबाइल चार्जिंग, की ओस्क, एटीएम, एसी वेटिंग रूम, बेबी फीडिंग रूम इत्यादि की सुविधा दी जाएगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
श्रद्धालुओं के लिए स्वागत शिविर
दूसरी तरफ महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वागत शिविर और विश्राम गृह भी बनाए जाएंगे. स्थानीय निकाय निदेशक अनुज झा ने इसके लिए प्रयागराज नगर निगम को निर्देश भेज दिए हैं. स्वागत शिविर में एनजीओ, व्यापार मंडल शहर के प्रबुद्ध व्यक्ति इत्यादि के सहयोग से कम्बल, गर्म पानी इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें