रायपुर। गरीबी की वजह से प्रेमिका से ब्रेकअप हो गया. जिस गरीबी की वजह से ब्रेकअप हुआ उसे हमेशा के लिए दूर कर अमीर बनने की ठान ली. लेकिन अपनी इस चाहत में वह रास्ता भटक कर ठग बन गया और फिर एक शातिर चोर.
अमीर बनने की चाहत में युवक फिल्मी अंदाज से अपना हुलिया बदल-बदल कर रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में यात्रियों के सामान को अपना शिकार बनाया करता था. कभी वह ब्लेजर सूट पहन कर चोरी करने पहुंचता था कभी जींस शर्ट तो कभी टोपी चश्मा पहन कर. दिन में आरोपी इतने बार अपना हुलिया बदलता था कि उसे पकड़ना आरपीएफ और जीआरपी के लिए सरदर्द बन गया था.
आखिरकार आरपीएफ की क्राइम ब्रांच और जीआरपी की टीम ने शातिर चोर को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया. रेलवे क्राइम ब्रांच टीआई बीके चौधरी और एसआई कर्मपाल सिंह गुर्जर और जीआरपी प्रभारी एलएस राजपूत के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 3 लैपटॉप, 2 मोबाइल, 1 टैब और यात्रियों का सामान बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी का लैपटाप खरीदने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.
जीआरपी प्रभारी के अनुसार आरोपी महासमुंद जिले के सरायपाली का रहने वाला है और वह पिछले 2 तीन साल से रेलवे स्टेशन में चोरी कर रहा था. अमीर बनने की चाहत में आरोपी ने पुलिस की वर्दी पहनकर गांव के ही एक व्यक्ति की नौकरी लगाने के नाम पर 80 हजार से ज्यादा का चूना लगाया था. लेकिन जब नौकरी नहीं मिली तो वह आरोपी के घर पहुंच गया और आरोपी के पिता ने पैसा चुकता कर उसे घर से बाहर कर दिया. जिसके बाद वह रायपुर पहुंचा जहां एक कम्पनी में काम करने लगा. लेकिन जब नौकरी से निकाल दिया गया तब उसे तीन चार दिन तक भूखा रहना पड़ा और वह स्टेशन में चोरी करने लगा.