धमतरी। लॉक डाउन में सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की बिक्री पर ही छूट प्रदान की है. लेकिन इस छूट में प्रतिबंधित वस्तुओं का भी चोरी छिपे परिवहन किया जा रहा है. धमतरी पुलिस ने अवैध रुप से गुड़ाखू का परिवहन करते हुए दो आऱोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिकअप वाहन और बड़ी मात्रा में गूड़ाखू बरामद किया है.

गिरफ्तार किये गए आरोपियों का नाम दानेश साहू और चेतन लाल साहू है. पुलिस के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली थी कि बालोद जिले के पुरूर की ओर से एक सफेद रंग की पिकअप वाहन क्रमांक CG 04 MY 8879 के चालक द्वारा अपने वाहन में प्रतिबंधित वस्तु गुडाखू अवैध रूप से रखकर धमतरी की ओर आ रहा है. सिटी कोतवाली पुलिस अंबेडकर चौक में घेराबंदी की और आ रही सफेद रंग की पिकअप वाहन को रोककर चालक एवं परिचालक से पूछताछ किया ग्राम चर्रा थाना कुरूद जिला धमतरी के रहने वाले बताकर पिकअप वाहन में खाद्य तेल सप्लाई करना बताएं. पुलिस ने गाड़ी चेक किया तो उसमें 02 बंद कार्टून नजर आया जिसे खोलने पर उसमें गुड़ाखू के कई पैकेट पाया गया.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 188, 34 भादवि एवं सिगरेट व अन्य तंबाखू उत्पाद अधिनियम 2003 की धारा 20, 21 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.