रायपुर. रेलवे क्राइम ब्रांच और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग टिकट दलालों पर कार्रवाई करते हुए 3.5 लाख रुपए से ज्यादा की तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटें जब्त की है.

रायपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट अनुराग मीणा के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में बैद्दनाथ पारा स्थित अली ब्रदर्स टूर एंड ट्रेवल्स और श्रीनगर स्थित सोमी टूर एंड ट्रेवल्स में ये छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस कार्रवाई में दो दलालों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें अली ब्रदर्स टूर एंड ट्रेवल्स के सैय्यद इरफान अली और सोमी टूर एंड ट्रेवल्स के कपिल गोहिया को गिरफ्तार किया गया है. इसमें आरोपी इरफान के पास से 63 अनाधिकृत बुक की गई टिकटें जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 23 हजार रुपए है.

वहीं सोमी टूर एंड ट्रेवल्स से लगभग 150 तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के साथ अधिकृत एजेंट आईडी से बुक की गई टिकटें भी शामिल है. जिसे दलाल ने ज्यादा कीमतों में यात्रियों को बेचा था. उक्त दलाल के पास से रेलवे क्राइम ब्रांच को 2-3 लाख का ट्रांजेक्शन भी मिला है, हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टस में प्रकाशित खबर के मुताबिक ये ट्रांजेक्शन सालाना 5-6 लाख रुपए का है. वहीं दोनो दलालों के कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल और प्रिंटर समेत अन्य सामान भी जब्त कर उन्हें एक्सपर्ट जांच के लिए बैंगलोर भेजने की योजना है.

इस कार्रवाई के दौरान रेलवे क्राइम ब्रांच के ओसी बीके चौधरी, आरपीएफ पोस्ट के ओसी दिवाकर मिश्रा, आरपीएफ सैटलमेंट पोस्ट के ओसी राजीव रंजन, एसआई करमपाल सिंह गुर्जर, एस.थानापति, एसआई एलके यादव, आरक्षक और प्रधान आरक्षक में बीके सिंह, पीके दुबे, वीसी बंजारे, आरएस दिवेदी, एमएस पटेल, राजीव कुमार समेत अन्य इस छापामार कार्रवाई में शामिल थे.