कर्ण मिश्रा। ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के PA बनकर सराफा व्यापारी को फोन से धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल किया है। आरोपी ने विवाद का बदला लेने के लिए ऐसा किया था।

लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले युवक ने युवती के घर के सामने खुद को लगाई आग, अस्पताल में मौत, शराब पीने के कारण हो गया था ब्रेक-अप

दरअसल ग्वालियर सिरोल थाना क्षेत्र की पॉश टाउनशिप में रहने वाले सराफा कारोबारी शरद गोयल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के PA के नाम से अनजान नम्बर से गाली देने के साथ जान से मारने की धमकी दी गई है। मामला केंद्रीय मंत्री से जुड़ा था, ऐसे में पुलिस ने देरी ना करते हुए तत्काल एक्शन लिया और फरियादी की शिकायत पर नम्बर को ट्रेस करते हुए आरोपी को दबोच लिया।

आरोपी की पहचान गैस एजेंसी संचालक यश छारी के नाम से हुई है। आरोपी और सराफा कारोबारी शरद दोनों जिम में एक साथ जाते थे। जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसका बदला लेने के लिए आरोपी यश ने सिंधिया का PA बताकर शरद को धमकाया था। सिरोल थाना पुलिस ने आरोपी यश छारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 560 में मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus