हेमंत शर्मा,रायपुर. पुलिस ने यहां एक ऐसा आरोपी को गिरफ्तार किया है,जिसने अपने ही मालिक के साथ धोखधड़ी कर मालिक को लाखों रुपए का चूना लगा दिया था. बताया जाता है कि कि आरोपी शैलेंद्र अग्रवाल राजनांदगांव के व्यपारी शिवशंकर अग्रवाल के यहां काम करता था. व्यपारी ने अपना 50 लाख रुपए मुल्य का किशमिश और जाीरा का स्टॉक सिध्दी विनायक कोल्ड स्टोरेज रायपुर में रखा था और इसी माल के सुपुर्द करने और ग्राहक को दिखाने, रेट बताने आदी कि जिम्मेदारी शेलेंद्र को दे रखी थी.
लेकिन शैलेंद्र ने इसी का फायदा उठाते हुए पूरे माल को किसी और को बेच दिया और फरार हो गया. जिसकी जानकारी लगते ही व्यपारी ने शैलेंद्र को फोन लगाया पर लगातार फोन बंद आ रहा था. इसके बाद व्यपारी ने इसकी शिकायत धरसींवा थाना में दर्ज कराई. मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार आगे की पूछताछ में जुटी है.