अलंकार तिवारी,अंबिकापुर. पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 10 .04 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो लाख रुपए कीमत बतायी जा रही है. गांधीनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है.
एडिशनल एसपी रामकृष्ण साहू ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गांधीनगर डिगमा निवासी सुदीप सरकार की पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी, कि वो ब्राउन शुगर बेचने का कारोबार लंबे समय से कर रहा है. जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पता लगाया जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी आरोपी सुदीप सरकार बनारस रोड में साईं कॉलेज के पास ब्राउन शुगर रखकर बचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है. जिसके बाद गांधीनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार आरोपी की तलाशी के दौरान उसके पास है से 10 .04 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 2 लाख रुपए है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे ब्राउन शुगर भगवानपुर निवासी रूपेश दास ने दिया था. और वह जिला अस्पताल के पास रहने वाले मंसूर को देने वाला था.