नई दिल्ली. 15 अगस्त से ठीक पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. दरअसल स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि नकली नोटों की एक खेप दिल्ली पहुंचने वाली है, जिसके बाद पुलिस ने खानपुर इलाके से एक शख्स को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से करीब साढ़े सात लाख रुपये 2 हजार रुपये के नकली नोट में बरामद किए हैं.

पुलिस को शक है कि असली दिखने वाले ये नकली नोट पाकिस्तान में छापे गए, जिसके बाद इन्हें पहले बांग्लादेश भेजा गया और वहां से पश्चिम बंगाल बॉर्डर से मालदा के रास्ते दिल्ली लाया गया. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम दीपक मंडल बताया जा रहा है जिसकी उम्र 32 साल है.

दीपक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो इस इंटरनेशनल रैकेट का प्यादा भर है, जिसे एक नोट की सप्लाई करने पर 400 रुपये मिलते हैं, यानी दो हजार रुपये का ये नोट दीपक 800 रुपये में खरीदता है और फिर इसे आगे 12 सौ रुपये में बेच देता है. अभी तक की जांच में पता चला है कि गिरफ्त में आया ये व्यक्ति इससे पहले बांग्लादेश से नकली नोटों की खेप भारत ला चुका है, जिन्हें अलग-अलग राज्यों में सप्लाई किया गया है.