उत्तर प्रदेश: लव जिहाद के खिलाफ बने कानून में हुई ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां, 30 दिन में 60 गिरफ्तार
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में इन सभी साठ लोगों की गिरफ्तारी महज एक महीने में हुई है। सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में ये कानून लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक सोलह एफआईआर दर्ज किए हैं और छियासी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से अब तक साठ को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि तीस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है। इस नए कानून के प्रावधानों के तहत सबसे अधिक एटा में छब्बीस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिलाओं के परिवार के सदस्यों की शिकायतों पर ज्यादातर केस दर्ज हुए हैं।
सरकार के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, पुलिस को जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक कई मामलों में, लोग नए कानून से अनजान थे। पिछले एक महीने में बिजनौर और शाहजहांपुर में दो-दो और फिरोजाबाद, एटा, बरेली, मुरादाबाद, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, मऊ और गौतम बुद्ध नगर में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई हैं।