राजनांदगांव। अंतर्राष्ट्रीय ठग गिरोह का पर्दाफाश करने में राजनांदगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों को देश के अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को उड़ीसा, 5-5 सदस्यों को कोलकाता व बिहार से गिरफ्तार किया है.
पुलिस को इन आरोपियों के पास से 500 से अधिक फर्जी खातों की अब तक जानकारी मिल चुकी है, जिसमें 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेन-देन हो चुका है. पुलिस ने इनके पास से 234 ATM कार्ड, कंप्यूटर एवं 10 मोबाइल फोन जब्त किया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए ये आरोपी लॉटरी लगने. कौन बनेगा करोड़पति(KBC) में इनाम जीतने के नाम पर लोगों को फोन करके, मैसेज करके या फिर मेल करते थे और लोगों को अपने झांसे में ले कर उनके साथ ठगी को अंजाम देते थे.
पुलिस ने सोमवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर राजनांदगांव पहुंची. तकरीबन सप्ताह भर पहले पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के तार पाकिस्तान, कुवैत व सऊदी अरब से जुड़े हुए हैं. देश के अंदर बैठे ये एजेंट पैसों को हवाला के जरिए विदेशों में बैठे अपने आकाओं को भेजा करते थे.