भोपाल। लगातार तीन बार राज्य में सत्ता सुख भोगने के बाद इसका नशा अब भाजपाईयों के सर चढ़ कर बोलने लगा है. यहां नेता अब बेलगाम हो कर खुलेआम गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया जब नेताजी टोल टैक्स का कुछ रुपए बचाने के लिए दबंगई दिखाने लग गए. लेकिन जब टोल नाके के कर्मचारी खड़े हो गए तो नेताजी अपनी दुम दबाकर भाग गए.
दरअसल ये नेताजी ABVP से RSS और संघ के रास्ते से बीजेपी में आए हैं और पहली ही छलांग में मध्यप्रदेश के महामंत्री बन गए. पर छात्र जीवन की राजनीति नहीं भूल पा रहे हैं. कहते भी हैं कि शेर को कब और कहां सवा शेर मिल जाए कहा नहीं जा सकता.
मंगलवार को विदिशा जाते समय कुरवाई में टोल नाके पर बिना टैक्स दिए जाना चाहते थे, टोल कर्मी से भिड़ गए, कर्मचारियों को धमकाया जानते नहीं हो कि मैं कौन हूँ..? यहां तक तो ठीक है, लेकिन जैसे ही नेताजी न सारे लिहाज छोड़कर गालियां बकना शुरु किया, तो टोल कर्मियों की खुद्दारी जाग गई.
नेताजी के सुर नीचे हो गए और टैक्स देकर बच निकले. अंदर से तिलमिलाए नेताजी ने कुछ दूर एक ढाबे पर बात करने का बहाना कर टोल कर्मी को बुलवाया और जमकर पिटवाया.
सत्ताधारी पार्टी के नेता हैं तो पुलिस भी भगवा रंग की गुंडई को चुपचाप देखती रही, गरीबों और बेसहायों पर वर्दी का रौब जमाने वाली खाकी चुपचाप एक गरीब कर्मचारी को मार खाता देखती रही.
खैर दूसरे दिन SP को टोल प्रबंधन की ओर से जो शिकायत की गई है उसमें नेताजी का नाम वीडी शर्मा बताया गया है, हालांकि SP ने जांच SDOP को मामले की जांच सौंप दी है. लेकिन जब मौके पर ही खाकी रंग की कड़क ढीली पड़ गई तो ऐसे में क्या जांच होगी और क्या कार्रवाई ये तो सभी जानते हैं.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=56C-SkPba-E[/embedyt]