रायपुर. प्रदेश में कला के क्षेत्र को बढ़ावा देने संस्कृति विभाग में रायपुर के छपाक कला एवं रचना संस्थान की ओर से अतियथार्थवादी व सृजनात्मक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लगभग 30 कला विद्यार्थी के कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग की मदद से रायपुर के छपाक कला एवं रचना संस्थान द्वारा छात्रों के लिए हाइपर रियलिस्ट एंड क्रिएटिव आर्ट एक्सीबिशन का आयोजन किया जाएगा. यह कला प्रदर्शनी संस्कृति विभाग परिसर के कला वीथिका में लगाई जाएगी. कला संग्रहकर्ता सूर्यकांत पांडेय ने बताया कि यह प्रदर्शनी 18 और 19 मार्च को शाम में 2 से 8 बजे तक लगाई जाएगी. प्रदर्शनी में कला विद्यार्थियों के लगभग 50 पेंटिंग प्रस्तुत किए जाएंगे.

प्रदेश में कला के प्रति बढ़ते रुचि को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग ने कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए इस कला प्रदर्शनी में अपना समर्थन दिया है. इस प्रदर्शनी में छपाक के कला विद्यार्थी हिरेंद्र सिंहा, रूपेन्द्र साहू, भानु प्रसाद वर्मा, हर्षवर्धन सिंह, गुंजन बंसल, रिया मित्तल, कृतिका भेंडे, ऋतु वैद्य, शिवानी राठी, खुशबू तांडी, विधि बरडिया, डिम्पल देवांगन, हिमांशी हवलदर, शुभी धामेजानी, श्रद्धा नेताम, प्राची वर्मा, योगेश वैष्णव, तान्या भंभवानी, निमिषा बर्जस एवं प्रियंका रायजादा आदि शामिल होंगे.