रायपुर। जीएसटी पर आय़ोजित परिचर्चा में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी ने इस देश को आर्थिक रुप से एक कर दिया. जीएसटी का निर्णय इस देश का महत्वपूर्ण अंग है. आर्थिक दृष्टि ये देश कभी एक हुआ नहीं था, लेकिन जीएसटी से अब यह देश आर्थिक रूप से एक हो गया है. रायपुर में जीएसटी के एक वर्कशॉप को संबोधित करते हुए अरुण जेटली ने ये बातें कहीं.

अरुण जेटली ने पीएम मोदी की तुलना सरदार पटेल से करते हुए कहा कि जिस तरह से सरदार पटेल ने राजनैतिक रूप से रजवाड़ों को जोड़कर देश को एक किया था, उसी तरह पीएम मोदी ने जीएसटी लागू करा कर आर्थिक रूप से देश को एक कर दिया है.

अरुण जेटली ने कहा छत्तीसगढ़ एक छोटा राज्य और बेहतर शासन वाला राज्य है. उन्होंने जीएसटी को लेकर तरह-तरह की बातें करने पर सोशल मीडिया पर निशाना साधा.

जेटली ने कहा कि वे धीरे-धीरे हम ऑनलाइन टैक्स की ओर बढ़ रहे हैं. ऑनलाइन व्यवस्था से सब कुछ दुरस्त करने जा रहे हैं. जीएसटी उसी दिशा में ले जा रहा है.

अरुण जेटली ने उन लोगों को आडे हाथ लिया जो जीएसटी के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. अरुण जेटली ने कहा कुछ लोग चाहते है कि हम टैक्स ना दे इसलिए जीएसटी का विरोध कर रहे हैं. मज़ेदार बात है कि उन्होंने ये बात छ.ग. चैबंर्स ऑफ कामर्स के प्रतिनिधियों के सामने कही जिन्होंने जीएसटी का विरोध करते हुए बंद किया था.

वित्त मंत्री ने बताया कि यूपीए शासन में वित्तमंत्री रहते प्रणव मुखर्जी ने सोने पर  1 प्रतिशत टैक्स लगाया. इसका विरोध हुआ तो टैक्स वापस ले लिया गया. इसी तरह वित्तमंत्री रहते पी चिदंबरम गोल्ड में 1 प्रतिशत टैक्स लगाया विरोध हुआ वापस ले लिया, लेकिन जब एनडीए सरकार आई तो एनडीए ने 1 प्रतिशत टैक्स लगाया. इसका विरोध हुआ लेकिन इसे वापस नहीं लिया गया. आज जीएसटी काउंसिल ने इस पर 3 प्रतिशत टैक्स लगाया है. जिसे ज्वैलरी एसोसिएशन ने स्वीकार कर लिया है.

यहां सीएम डॉ रमन सिंह ने वित्तमंत्री अरुण जेटली का स्वागत किया. कार्यशाला में वाणिज्य मंत्री अमर अग्रवाल और बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे. अमर अग्रवाल ने कहा किअरुण जेटली के प्रयासों से जीएसटी लागू हुआ. उन्होंने बताया कि अरुण जेटली से बहुत कुछ सीखने को मिला है.

मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि अटल सरकार की अनुशंसा को अरुण जेटली ने आगे बढ़ाया और उसे पूरा किया. उन्होंने जेटली की तारीफ करते हुए उन्हें असम्भव को सम्भव करने वाले व्यक्ति बताया. रमन सिंह ने कहा कि जेटली ने हर किसी की शंका को दूर किया है. एक कर-एक राष्ट्र एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे राष्ट्र मजबूत होगा.

रमन सिंह ने अपने मंत्री अमर अग्रवाल की तारीफ की. रमन सिंह ने कहा कि अमर अग्रवाल जीएसटी को लेकर खूब मेहनत की है. अमर अग्रवाल छत्तीसगढ़ में जीएसटी के सफल क्रियान्वन के लिए बधाई के पात्र है.

इस कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुख़ातिब होते हुए जेटली ने कहा कि रामनाथ कोविंद अच्छे अंतर से राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे.