नितिन नामदेव, रायपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर 1300 करोड़ का गौठान घोटाला का आरोप लगाया है. साव ने कहा है कि, गोढ़ी गौठान में निरीक्षण करने पर एक भी गाय नहीं मिली है. गौठान घोटाला चारा घोटाला से भी बड़ा है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव के इस आरोप पर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा, गोढ़ी गांव की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को आइना दिखाया है. बनवाटी मुद्दों के आधार पर झूठे मुद्दे के आधार पर बीजेपी राजनीति करना चाह रही है. भाजपा गांव वालों से जबरिया आरोप लगाने की बात कह रही थी, लेकिन गांव वालों ने उसका विरोध किया.

आगे सुशील आनंद ने कहा, भाजपा ने कहा रायपुर से 25 किलोमीटर दूर बड़ा खुलासा किया जाएगा. रायपुर से गोढ़ी गांव गए व्यवस्था दिखाने के लिए गए थे. गोड़ी गांव के गौठान में सभी व्यवस्था चाक चौबंद थी. भाजपा गांव से जबरिया आरोप लगाने की बात कह रही थी, गांव वालों ने उसका विरोध किया. पूरे देश में गौठान योजना की तारीफ हो रही है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, भाजपा के प्रतिनिधि मंडल एवं कार्यकर्ताओं ने साथ गौठान का अचानक निरीक्षण किया बड़ी संख्या में पत्रकार गण भी साथ रहे. सभी ने गौठान का हाल देखा, जिसमें न गाय मिली, न गोबर बेचा जा रहा था. गौठान में गाय के रखरखाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं मिली ऐसा लगा यहां कभी गाय रही ही नहीं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने यह भी कहा, कांग्रेस की सरकार जबसे सत्ता में आई है, उसने बेदर्दी से प्रदेश के संसाधनों की लूट की है. रोज़ प्रकाश में आते घपले-घोटालों की खबरों से छत्तीसगढ़ शर्मसार हुआ है. सबसे शर्मनाक घोटाला इस सरकार ने गोमाता के नाम पर किया है. कथित नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के नाम पर इसने वोट हासिल किया. छत्तीसगढियों की भावना से खिलवाड़ किया और इस मद में भी अभी तक सामने आए तथ्यों के अनुसार गौठान के नाम पर विभिन्न मदों से खर्च की गई 1300 करोड़ से अधिक की राशि का दुरुपयोग कर इसमें भारी घोटाला किया गया है. हम अभी शासन का एक गौठान देखने आए हैं, आप सब इसे देख कर समझ सकते हैं कि, इसके नाम पर भी कैसा गोरखधंधा किया गया है. जब राजधानी के पास के गौठान का यह हाल है, तो गांव देहातों के गौठान और उस के नाम पर मची लूट की कल्पना कर लीजिए.

आगे साव ने कहा, गौठान के नाम पर चल रहे गोरखधंधे में कांग्रेस सरकार ने सबसे अधिक पंचायतों-सरपंचों के हक पर ही डाका डाला है. विभिन्न मदों में पंचायतों के विकास के लिए आई राशि को सरपंचों से छीनकर सीधे उसे कई बहानों के साथ बंदरबांट कर लिया गया है.

साव ने कई आकड़े रखते हुए कहा, सरकारी दावे के अनुसार ही बात करें तो प्रदेश में कथित तौर पर 9790 गौठान कार्यरत हैं. शोभा के लिए बने कुछ कथित ‘आदर्श गौठानों’ को छोड़ दें तो कहीं भी कोई व्यवस्था नहीं है. सरकार कहती है कि, प्रत्येक गौठान में लगभग 8 लाख से 19 लाख रुपया खर्च किया है. इसके अलावा 10 हजार रुपया प्रतिमाह रखरखाव के नाम पर अलग से गौठानों के नाम पर भेजा जा रहा है, उसका अधिकांश भाग भ्रष्टाचार की ही भेंट चढ़ रहा है. घोटाले बिना रोक-टोक के जारी रहे, इसलिए नियमानुसार गौठान समिति का चुनाव भी नहीं कराया गया है. बड़ी संख्या में इसमें सत्ता के क़रीबियों ने बिना चुनाव के ही कब्जा कर लिया है.

आगे उन्होंने कहा, भारत सरकार ने मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, 14वां वित्त, 15वां वित्त, एलड्ब्ल्यूजी, रूर्बन, डीएमएफ जैसे मदों में राशि भेजी है. उस पैसों को भी डायवर्ट कर गौठान के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया गया. विकास कार्यों के लिए आए तमाम पैसों को डायवर्ट कर देने के कारण पंचायतों में पैसे ही नहीं बचे. सभी जगह विकास के तमाम कार्य ठप हैं. गांवों में रोड, नालियां आदि बनना बंद है.

Political ruckus on Gothan in CG

साव ने कहा, प्रत्येक गोठान में 300 गाय रखने का नियम है, शायद ही किसी में इतनी गायें हों. इसी तरह गोबर खरीदी के नाम पर प्रति माह करोड़ों का भुगतान कांग्रेस सरकार कर रही है, लेकिन वे पैसे कहां जाते हैं, इसका कोई पता नहीं है. इस ख़रीदी के नाम पर ऐसे-ऐसे लोगों के नाम भुगतान किए गए हैं, जो संबंधित स्थनाओं पर रहते भी नहीं हैं. भाजपा ने उसकी शिकायत भी अनेक जगह की है.

साव ने कहा, सदन में सरकार ने बताया कि, गौठान निर्माण पर अभी तक 1019 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. वर्मी कम्पोस्ट के लिए टंकी बनाने के नाम पर 233 करोड़ खर्च किए गए हैं. इसके अलावा फ़रवरी 23 तक 105 करोड़ और खर्च कर देने की बात सरकार ने कही है. इनमें से अधिकांश पैसे कागजों पर खर्च किए दिखते हैं. कैसा गोठान बना है, यह आप देख ही रहे हैं. 2 रु. प्रति किलो में लोगों से कथित तौर पर गोबर खरीदा गया और वर्मी-कम्पोस्ट के नाम पर कंकड़-पत्थर मिलाकर वही गोबर 10 रु. प्रति किलो में उन्हें जबरन बेचा गया.

उन्होंने यह भी कहा कि, प्रदेश में कुल 1976 ऐसे लोग हैं जिनके नाम पर 1 लाख रुपए से अधिक गोबर के मद में भुगतान हुआ है. ये कौन लोग हैं, यह पड़ताल का विषय है. 174 करोड़ से अधिक गोबर खरीदी मद में दिए गए और सरकार का कई बार कहना हुआ कि, गोबर सारा बह गया या खराब हो गया. जाहिर है ऐसी लगभग सारी खरीदी कागजों पर हुई है, और इसका पेमेंट सोसाइटियों से जबरन करा दिया गया. कई जगह गौठानों को नियम खिलाफ अभयारण्यों में बनाना बताया गया है. इसी तरह रोका-छेका के नाम पर प्रोपगंडा किया गया, लेकिन न तो मवेशियों के लिए कोई खाने पीने का इंतज़ाम हुआ न ही उनके लिए कोई शेड आदि बने. हजारों गायों की मौत सड़कों पर दुर्घटना में या भूख से हो गई.

उन्होंने कहा, सरकार द्वारा दिए गए अन्य आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश 20 अप्रैल 2023 तक प्रदेश की 11 हजार पंचायतों में 10,690 गौठान स्वीकृत हुए हैं, जिसमें से 10 हजार से अधिक गौठान पूर्ण हो गये हैं. प्रति गोठान में 300 गोवंश-पशु रहना था, लेकिन गोठान खाली पड़े हैं. वर्ष 2023-24 में भी 175 करोड़ 10 लाख रुपए बजट रखा गया, लेकिन अधिकांश गौठानों में गाय नहीं है, कहां गए प्रति गोठान 300 अर्थात 30 लाख से अधिक गोवंश? गोठानों में पैरा-कट्टी आदि की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. भूख से गायों के मरने की तमाम खबरें आई हैं.

साव ने आगे ये भी कहा कि, मवेशी की तस्करी भी बड़े पैमाने पर हुई है और उसे रोकने वाले गोरक्षक इस सरकार की नज़र में अपराधी और गुंडे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ को कलंकित करने वाले इस भ्रष्टाचार के ख़िलाफ जन-जागरण के लिए एक प्रदेशव्यापी ‘चलबो गौठान-खोलबो पोल’ अभियान शुरू करना तय किया है. यह अभियान 20 मई से प्रारम्भ होगा. इस अभियान में हर मंडल में प्रदेश से नेतागण जाएंगे. सभी नेतागण कम से कम 10 गौठानों का दौरा करेंगे. वहां ग्रामीणों से मिलेंगे और उनके यहां के गौठानों में जाकर जमीनी हाल पता करने ‘गौठान का गोठ’ करेंगे.

साव ने कहा, इस निमित्त हमने एक फ़ीडबैक फ़ॉर्म ‘जनता का पंचनामा’ नाम से तैयार किया है. उसके माध्यम से गौठानों से संबंधित 10 सवाल हर जगह पूछे जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी, मीडिया के सहयोग से सरकार द्वारा लूटे गए पाई-पाई का हिसाब वसूलने से पहले चैन से नहीं बैठेगी. उन्हें जनता के पाई-पाई का हिसाब देना ही होगा. गौठान निरीक्षण और प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, ओपी चौधरी, विजय शंकर मिश्रा, अमित चिमनानी, अभिनेष कश्यप सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.