रायपुर। 2023 में बीजेपी की सरकार आएगी औऱ जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, वह पीएम आवास योजना पर दस्तखत करने के बाद ही मुख्यमंत्री निवास में प्रवेश करेगा. यह आश्वासन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पीएम आवास के हितग्राहियों को दिया.

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिलने के विरोध में विधानसभा के नजदीक पिरदा गांव में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा पूर्व राज्यसभा सांसद नंदकुमार साय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ प्रदेशभर से हजारों भाजपा कार्यकर्ता जुटे थे. विधानसभा घेराव से पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने हितग्राहियों का पैर धोकर सम्मान किया.

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और हितग्राहियों को संबोधित करते हुए अरुण साव ने कहा कि सरकार सर्वे की बात कर रही. ये वही सूची है, जिसमें आधार पर सभी राज्य आवास दे रहे है. प्रधानमंत्री ने उसी सूची के आधार पर योजना बनाई है. छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी मंत्री की नही सुनी, न सर्वे को माना. मैं सबको कहता हूं वो काम करना – 2023 में जब मतदान होगा, केंद्र में जाकर कमल का बटन दबाओगे तो सरकार को ऐसा करेंट लगेगा की धड़ाम से गिर जाएंगे.

अरुण साव ने कहा कि विधानसभा में बैठकर भूपेश बघेल एक एक जानकारी ले रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, वैसे-वैसे तर तर पसीना बह रहा है. चारों तरफ लोग खचाखच भरे हैं. भाजपा ने किसानों का ब्याज कम किया. 2014 में मोदी प्रधानमंत्री बने तब गाँव गरीबों की चिंता की और मुफ्त में रसोई गैस दिया, किसान सम्मान निधि, यूरिया की मारामारी को बंद किया. किसानों को समर्थन मूल्य ज्यादा मिला तो भारतीय जनता पार्टी ने किया.

छत्तीसगढ़ में किसान को 2500 रुपये समर्थन मूल्य में 2100 रुपये नरेंद्र मोदी की सरकार देती है. किसान के चौथे क़िस्त में छत्तीसगढ़ सरकार ने कटौती की. 2023 में जब BJP की सरकार बनेगी तो किसान के मान सम्मान तरक्की के लिए योजना बना कर काम करेगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भूपेश बघेल के विधानसभा घेरने सभी तैयार है. जनहित वचन तूने न जाना, राजधर्म का मोल न जाना. अब हम भी आते हैं संकल्प बताते हैं, यातना नहीं, अब संघर्ष होगा.

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि ईडी-सीडी के छापे में इनके अधिकारी जेल में बेईमानी कर रहे हैं. 600 करोड़ का बेईमानी किए हैं. कोयले की दलाली में सबके चेहरे काले पड़ गए हैं. शराबबंदी तो हुआ नहीं, उल्टे घर-घर पहुँचा दिया. गरीबों की आह से सरकार बदल जाएगी. पटवारी, तहसीलदार, कलेक्टर सब भ्रष्टाचार में डूबे है.

उन्होंने कहा कि आवास योजना को छोड़कर सरकार ने अपनी उल्टी गिनती शुरू कर दी है. राहुल गांधी कहते हैं कि मेरे पास आवास नहीं हैं. छत्तीसगढ़ में आकर देखो. 16 लाख लोगों के आवास छिनने वाला अकेला भूपेश बघेल है. यहां संकल्प लेकर जाना है. यदि मुख्यमंत्री गरीबों का आवास छीन सकते हैं, तो मुख्यमंत्री आवास भी गरीब छीन सकता है.

पढ़ें नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –