बिलासपुर. दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है. जिसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान समाने आया है. अरुण साव ने कहा, नन्दकुमार साय को भाजपा ने पूरा मान-सम्मान दिया. 3 बार विधायक, 3 सांसद, 2 बार राज्यसभा सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष समेत कई प्रमुख पदों पर रहे. कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं, सोचने का विषय है.

आगे उन्होंने कहा, कांग्रेस ने उन्हें कैसे तैयार किया है. कांग्रेस पार्टी ने आदिवासी समाज अपमानित किया. ऐसे समय में वे कैसे कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं. जिस कांग्रेस पार्टी के खिलाफ लगातार लड़ते रहे, उस पार्टी में कैसे शामिल हुए. ये सोच का विषय है. उनका पूरा सम्मान है. लगातार वे पार्टी के कार्यक्रमों में आ रहे थे, लेकिन एकाएक कांग्रेस में कैसे चले गए ये समय पर सामने आएगा.

उन्होंने यह भी कहा, एक समय मे करुणा शुक्ला भी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में गई थी. छग की कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को छलने का काम किया है. जिस पार्टी के खिलाफ नन्दकुमार साय की पूरी राजनीति रही, ऐसे में वे उस पार्टी में कैसे गए ये सोचने का विषय है. कांग्रेस में भी टूट की स्थिति है. आदिवासी समाज को हमने आगे बढ़ाने का काम किया है.