भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने कांग्रेस नेतृत्व को लेकर गांधी परिवार पर आपत्ति उठाने वालों को करारा जवाब दिया है. अरुण यादव ने आज विरोध करते हुए कहा कि जब भी किसी संघर्ष की बारी आती है, तो पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सबसे आगे रहते हैं.
इसे भी पढ़ेः उपचुनाव में नाराज नेताओं को मानने में जुटी कांग्रेस, कलावती भूरिया के भतीजे की नाराजगी पर सज्जन सिंह ने कही ये बात
अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘जो लोग बोलते है गांधी परिवार को ही कांग्रेस का नेतृत्व क्यों करना चाहिए, वो सब लोग आंखे खोलकर देख लें. जब भी संघर्ष की बारी आती है तब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ही सड़कों पर सबसे आगे दिखाई देते हैं.
इसे भी पढ़ेः खंड़वा लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए BJP और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र
अरुण यादव ने दूसरे ट्वीट में कहा कि ‘प्रियंका जी शहीद किसानों के आरोपियों को सज़ा दिलाने के लिए 3 दिन तक उत्तरप्रदेश सरकार की कैद में रही और जिस तरह से राहुल जी- प्रियंका जी ने हाथरस – लखीमपुर खीरी की लड़ाई लड़ी है, यह उन सबके लिए करारा तमाचा है जो बोलते है कि गांधी परिवार ही कांग्रेस का नेतृत्व क्यों करे.’
इसे भी पढ़ेः कमलनाथ ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- चुनाव की झूठी घोषणाओं को छोड़, जनहित मुद्दों पर भी दीजिए ध्यान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक