Arunachal Pradesh and Sikkim Assembly Election Result 2024 Live: अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। दोनों राज्यों में मतगणना सुबह छह बजे से जारी है। अरुणाचल प्रदेश में 50 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग हो रही है। अरुणाचल में सत्तारूढ़ BJP ने 60 सदस्यीय विधानसभा में से पहले ही 10 सीटें निर्विरोध जीत ली थी। वहीं 16 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी ने साल 2019 में सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से 41 सीटों पर उसे जीत हासिल हुई थी। वहीं सिक्किम की 32 सीटों में से 19 सीटों पर SKM आगे चल रही है। वर्तमान समय में 17 सीटों पर सिक्किम क्रांति पार्टी (SKM) काबिज है।

एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना: पुरुष लिंग की शक्ल देकर ला रही थी युवती, ऐसे खुला राज

अरुणाचल की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से 10 सीटों पर पहले ही बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं। अरुणाचल प्रदेश में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए 31 सीटें चाहिए। राज्य में भाजपा, कांग्रेस, जनता दल-यूनाइटेड (JD-U), पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) प्रमुख पार्टियां है। PPA और भाजपा गठबंधन में हैं।

सलमान खान का सीना AK-47 से हो जाता छलनी!, एक चूक और… Salman Khan मर्डर की कोशिश की एक और साजिश का भंडाफोड़, लॉरेंस गैंग के 4 शूटर मुंबई से अरेस्ट

निर्विरोध जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों के नाम

  • मुक्तो सीट से पेमा खांडू
  • बोमडिला सीट से डोंगरू सियोंगजू 
  • ईटानगर सीट से तेची कासो
  • सागली सीट से रातू तेकची
  • जीरो हापोली सीट से हागे अप्पा
  • ताली सीट से जिक्को ताके
  • तालिहा साीट से न्यातो दुकाम
  • रोइंग सीट से मुच्चू मीठी
  • हायूलियांग सीट से दासांग्लू पुल
  • चोउखोम सीट से चौना मीन

सिक्किम में कई वीआईपी कैंडिडेट का फैसला

सिक्किम में मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की अगुवाई वाली सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) और पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग की सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के बीच है। चुनाव में जिन 146 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होना है, उनमें सीएम तमांग, उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय, पवन कुमार चामलिंग के अलावा पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया भी हैं. एसकेएम और एसडीएफ ने सभी 32 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उसके बाद बीजेपी (31), सीएपी-सिक्किम (30) और कांग्रेस (12) हैं।

राहुल गांधी बनेंगे पीएम! संजय राउत ने बता दी इंडिया अलयांस के मन की बात…, कहा- मैं कहूंगा कि पीएम पद के लिए Rahul Gandhi पूरे देश की…?

सिक्किम में 32 विधानसभा सीटें है। बहुमत का आंकड़ा 17 है। राज्य में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM), सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF), कांग्रेस और भाजपा प्रमुख पार्टियां हैं। फिलहाल, यहां प्रेम सिंह तमांग उर्फ पीएस गोले के नेतृत्व में SKM की सरकार है।

Bangladeshi MP के पूरे शरीर की खाल उतारी फिर कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े: काटने वाले कसाई ने किए बड़े और रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H