Attack on Arvind Kejriwal: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली (Delhi) की राजनीति से निकलकर सामने आई है। आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थरों से हमला हुआ है। उनकी कार पर हमला हुआ है। केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए और पत्थर भी फेंके गए। आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें कहा गया है कि ‘बीजेपी हार के डर से बौखला गई है। बीजेपी ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है।
वीडियो जारी करते हुए आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थरों से हमला करवाने का आरोप BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर लगाया है। आप ने लिखा कि- प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि उनके समर्थकों पर केजरीवाल ने गाड़ी चढ़ाई गई। प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने उनके समर्थक पर गाड़ी चढ़ाई है, जिससे बीजेपी कार्यकर्ता की टांग में चोट आई है। उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ता को देखने लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल जा रहा हूं।
प्रवेश वर्मा ने कहा कि पिछले 11 साल से दिल्ली में जो सरकार चल रही है, उसने दिल्ली में न सिर्फ भ्रष्टाचार फैलाया है, बल्कि दिल्ली को बर्बाद भी किया है। आज मैं देशवासियों और दिल्लीवासियों से अपील करने आया हूं कि आपको दिल्ली को बचाना है, 11 सालों में यमुना न सिर्फ गंदी हुई है, बल्कि नाले जैसी हो गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक