Arvind Kejriwal News: दिल्ली (Delhi) में 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये (Women will get 1000 rupees every month) मिलेंगे। आप (AAP) पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली की हमारी माताओं-बहनों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली की महिला के खाते में एक-एक हजार रुपये हर महीने डलवाने वाली योजना हम जल्दी ही पास करने वाले हैं। 18 साल से ऊपर जितनी भी महिलाएं हैं। हर महीने उनके अकाउंट में पैसा आया करेगा. वो योजना जल्द ही शुरू होने वाली है।
दरअसल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर जनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान अरविंद ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट मत देना। ऐसा किया तो जिस तरह दिल्ली की कानून व्यवस्था का हाल है, उसी तरह आपके स्कूल, अस्पताल और बिजली का भी बीजेपी वाले कर देंगे।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी आपने दी थी। वह जिम्मेदारी इन्होंने नहीं निभाई है. इस चुनाव में आपको इन्हें सबक सिखाना है।
आप प्रमुख ने ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान कहा कि पंचशील पार्क को एक तरह से दिल्ली का सबसे पॉश एरिया माना जाता है। वहां बहुत अमीर लोग रहते हैं। अभी दो-चार दिन पहले वहां एक परिवार में 64 साल के बुजुर्ग की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई और उनके शरीर में जगह-जगह चाकू गोद दिए गए. उनके परिवार से मैं मिलकर आ रहा हूं। अभी थोड़े दिन पहले ग्रेटर कैलाश में एक जिम मालिक जब अपनी जिम के बाहर खड़ा था तो कुछ बाइक सवार लोग आए और उस पर कई गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी। अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यस्था नहीं संभल रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें