जालंधर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज जालंधर में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने यहां जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा पंजाब की अमन शांति और भाईचारे के लिए है. पंजाब ने बहुत लंबे समय तक आतंकवाद के शाप को झेला है. तिरंगा यात्रा देशभक्ति की यात्रा है, पंजाब की अमन-चैन और शांति की यात्रा है.

Punjab Assembly Elections 2022: मोगा में शिअद-बसपा की रैली, सुखबीर और प्रकाश सिंह बादल समेत तमाम बड़े नेता मौजूद, बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़

 

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज पंजाब दौरे पर जालंधर पहुंचे. अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने कमर कस ली है और लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं, साथ ही वे कई ऐलान भी कर रहे हैं. उन्होंने फ्री बिजली, शिक्षा, अध्यापकों के लिए 8 गारंटी, महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपए समेत कई वादे किए हैं. तिरंगा यात्रा में केजरीवाल ने कहा कि पंजाब ने लंबे समय तक आतंकवाद का दौर देखा और कोई पंजाबी नहीं चाहता कि वह दौर दोबारा फिर से लौट कर आए. हम सब मिलकर पंजाब की अमन शांति के लिए काम करेंगे और प्रदेश को तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर लेकर जाएंगे.

जालंधर में AAP की तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, दलित कार्ड की होड़ के बीच कर सकते हैं बड़ा ऐलान

 

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में बदलाव की बयार बह रही है. केजरीवाल ने भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद और वंदेमातरम का जयघोष किया. इस अवसर पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी और दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष राघव चड्ढा, प्रभारी जरनैल सिंह, आप सांसद भगवंत मान, अमृतसर नॉर्थ से उम्मीदवार और पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे. इधर AAP पंजाब के प्रधान भगवंत मान ने कहा कि जालंधर में निकाली जा रही ये तिरंगा यात्रा प्रदेश और देश की एकता अखंडता की यात्रा है.